4.2 C
London
Wednesday, November 26, 2025
Homeखेलमैचों में 3 शतक, विराट कोहली के तो पीछे ही पड़ गए...

मैचों में 3 शतक, विराट कोहली के तो पीछे ही पड़ गए शुभमन गिल, अब हो जाएगा खेल?

Published on

नई दिल्ली

आईपीएल-2023 के बीच एक अलग बहस छिड़ी हुई है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की राय है कि टीम इंडिया को टी-20 फॉर्मेट में विराट कोहली और रोहित शर्मा से आगे की सोचने की जरूरत है। विराट कोहली के करीबी माने जाने वाले पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी यह बात खुले तौर पर की। उनका मानना था कि टीम इंडिया को T20 के लिए अब यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की जरूरत है। इस बीच जब कोहली ने रनों का अंबार लगाया तो लगा कि यह बहस खत्म होगी, लेकिन दूसरी ओर शुभमन गिल ने भी शतक जड़ते हुए बहस को एक नई दिशा दे दी।

आईपीएल 2023 के आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला गुजरात टाइटंस से था। प्लेऑफ के लिए जरूरी इस मैच में विराट कोहली ने मोर्चा संभाला और शतक जड़ा। लगा कि 200 करीब के स्कोर को RCB डिफेंड कर लेगी, लेकिन इसके बाद शुभमन गिल का तूफान आया और बैंगलोर को घुटने पर ला दिया। विराट कोहली स्तब्ध देखते रहे। गिल ने नाबाद शतक जड़ा था। इसने बहस में आग काम किया।

शुभमन गिल के आंकड़े कोहली से बेहतर
दरअसल, कोहली ने 61 गेंदों में 13 चौके और एक छक्का के दम पर नाबाद 101 रन बनाए थे। दूसरी ओर, शुभमन गिल ने 52 गेंदों में 5 चौके और 8 छक्के के दम पर नाबाद 104 रन ठोके। कोहली के 165.57 के स्ट्राइक रेट के जवाब में गिल के 200 थे। स्ट्राकइ रेट के आंकड़े पर गिल न केवल इस मैच में कोहली से बेहतर थे, बल्कि पूरे सीजन में भी बेहतर रहे। गिल ने 152.47 के स्ट्राइक रेट से 680 रन बनाए, जबकि विराट कोहली के नाम 139.82 के स्ट्राइक रेट से 639 रन हैं।

3 मैचों में 3 शतक, कोहली के पीछे ही पड़ गए गिल
ऐसा नहीं कि यह पहला मौका था जब कोहली और गिल ने एक ही मैच में शतक जड़ा। इससे पहले दो और मैच खेले गए, जिसमें दोनों शतक लगाए थे। हालांकि, वे इंटरनेशनल मैच थे।

Latest articles

गंभीर मरीज को टीसी ने ट्रेन से उतारा

इटारसी ।इटारसी स्टेशन पर भीड़भाड़ के बीच एक गंभीर मरीज को ट्रेन से सुरक्षित...

गदर करने वाले दस आरोपी गिरफ्तार

भोपाल ।भोपाल में रविवार रात उपद्रव और तोड़फोड़ करने वाले दस आरोपियों को पुलिस...

एसएसआई की कार से जख्मी अधेड़ की मौत

भोपाल।एसएसआई की कार की टक्कर से घायल हुए अधेड़ व्यक्ति ने इलाज के दौरान...

छात्रा से छीना मोबाइल

भोपाल।शहर में एक छात्रा का मोबाइल छीनने का मामला सामने आया है। पीड़िता मोबाइल...

More like this