7 C
London
Sunday, January 25, 2026
Homeखेलमैचों में 3 शतक, विराट कोहली के तो पीछे ही पड़ गए...

मैचों में 3 शतक, विराट कोहली के तो पीछे ही पड़ गए शुभमन गिल, अब हो जाएगा खेल?

Published on

नई दिल्ली

आईपीएल-2023 के बीच एक अलग बहस छिड़ी हुई है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की राय है कि टीम इंडिया को टी-20 फॉर्मेट में विराट कोहली और रोहित शर्मा से आगे की सोचने की जरूरत है। विराट कोहली के करीबी माने जाने वाले पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी यह बात खुले तौर पर की। उनका मानना था कि टीम इंडिया को T20 के लिए अब यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की जरूरत है। इस बीच जब कोहली ने रनों का अंबार लगाया तो लगा कि यह बहस खत्म होगी, लेकिन दूसरी ओर शुभमन गिल ने भी शतक जड़ते हुए बहस को एक नई दिशा दे दी।

आईपीएल 2023 के आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला गुजरात टाइटंस से था। प्लेऑफ के लिए जरूरी इस मैच में विराट कोहली ने मोर्चा संभाला और शतक जड़ा। लगा कि 200 करीब के स्कोर को RCB डिफेंड कर लेगी, लेकिन इसके बाद शुभमन गिल का तूफान आया और बैंगलोर को घुटने पर ला दिया। विराट कोहली स्तब्ध देखते रहे। गिल ने नाबाद शतक जड़ा था। इसने बहस में आग काम किया।

शुभमन गिल के आंकड़े कोहली से बेहतर
दरअसल, कोहली ने 61 गेंदों में 13 चौके और एक छक्का के दम पर नाबाद 101 रन बनाए थे। दूसरी ओर, शुभमन गिल ने 52 गेंदों में 5 चौके और 8 छक्के के दम पर नाबाद 104 रन ठोके। कोहली के 165.57 के स्ट्राइक रेट के जवाब में गिल के 200 थे। स्ट्राकइ रेट के आंकड़े पर गिल न केवल इस मैच में कोहली से बेहतर थे, बल्कि पूरे सीजन में भी बेहतर रहे। गिल ने 152.47 के स्ट्राइक रेट से 680 रन बनाए, जबकि विराट कोहली के नाम 139.82 के स्ट्राइक रेट से 639 रन हैं।

3 मैचों में 3 शतक, कोहली के पीछे ही पड़ गए गिल
ऐसा नहीं कि यह पहला मौका था जब कोहली और गिल ने एक ही मैच में शतक जड़ा। इससे पहले दो और मैच खेले गए, जिसमें दोनों शतक लगाए थे। हालांकि, वे इंटरनेशनल मैच थे।

Latest articles

भोपाल केसरवानी वैश्य समाज का वार्षिक परिवार मिलन समारोह आज

भोपाल।भोपाल केसरवानी वैश्य समाज द्वारा समाज की एकता और आपसी सौहार्द को सुदृढ़ करने...

भेल में 13 कर्मचारी सेवानिवृत्त, समारोह आयोजित

भोपाल।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल), भोपाल से  कुल 13 कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर...

बीएचईएल यूनियन द्वारा भोपाल प्रीमियर लीग का समापन आज

भोपाल।श्रवण एवं मूक बाधित खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य...

दादाजी धाम मंदिर में माँ नर्मदा प्रकट उत्सव व रुद्राभिषेक आज

भोपाल।रायसेन रोड स्थित जागृत एवं दर्शनीय तीर्थ स्थल दादाजी धाम मंदिर, पटेल नगर में...

More like this