पटना
राजद द्वारा नए संसद भवन की तुलना ताबूत से किए जाने के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रविवार को कहा कि उन्हें इस तरह के किसी भी ट्वीट की जानकारी नहीं है। तेजस्वी यादव ने पटना में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नये संसद भवन को लेकर किए गए ट्वीट के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है, वे इस मामले को देखेंगे। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर नए संसद भवन की एक तस्वीर अपलोड की और इसकी तुलना एक ताबूत से की, जिससे भाजपा में भारी आक्रोश है। सुशील मोदी, सम्राट चौधरी, संजय जायसवाल जैसे कई भाजपा नेताओं ने राजद की जमकर आलोचना की है।

