पिछले 3 साल से पाकिस्तान से POK भारत में लेने की बात सरकार कह रही हैं। POK हमेशा से ही चर्चाओं में रहता है। जब से मोदी सरकार आई है तभी से Pok को भारत में पूरी तरह मिलाने की बाता गाहे ब गाहे होती रहती है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या हम वास्तव में पूरी तरह से POK वापस हासिल कर पाएगे ? बता दें कि, हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है था कि POK हमेशा से भारत का हिस्सा था और रहेगा। बता दें कि POK को लेकर हमेशा से ही भारत और पाकिस्तान में तनातनी रही है। आइए जानते हैं ज्योतिषीय गणना से कि POK की कुंडली क्या कहती हैं।
भारत की आजादी की कुंडली में वृषभ लग्न है और लग्न में ही राहु बैठा है। अभी राहु और गुरु दोनों 12वें स्थान में साथ साथ चल रहे हैं । गुरु 12वें स्थान से भारत की कुंडली के चतुर्थ स्थान को देख रहा है । और गुरु की दृष्टि में विस्तार है। ऐसे में संभव है कि 1 मई 2024 के पहले पहले POK पूरी तरह भारत का हिस्सा बन सकता है। शनि भी कुंभ राशि में बैठकर चतुर्थ भाव को विस्तार दे रहा है। जिससे इस संभावना को और बल मिलता है।
ऐसे में जब राहु मेष राशि को छोड़कर मीन राशि में प्रवेश करेगा उसी वक्त संधिकाल में यानी कि 17 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बीच में ऐसा माहौल बन सकता है कि POK पर भारत का प्रभाव बढ़ने लगेगा। क्योंकि राहु जब भी राशि परिवर्तन करेगा तो उस समय जो भी होगा वह सब अचानक ही होगा।
फिर सूर्य जब मकर राशि में आएगा तब उस समय सूर्य की स्थिति इस तरह से रहेगी जैसे आजाद भारत की कुंडली में सूर्य चंद्रमा और शनि के सामने मौजूद होंगे। 14 जनवरी से 14 फरवरी तक सूर्य मकर राशि में रहेगा और 5 फरवरी से मंगल भी मकर में आ जाएगा।
मतलब मकर राशि में सूर्य और मंगल साथ-साथ चलेंगे और पाकिस्तान की मेष लग्न की कुंडली के दशम स्थान में आएंगे और उस कुंडली के चतुर्थ भाव में बैठे सूर्य, चंद्र और शनि के सामने से गुजरेंगे तो युद्ध की स्थिति पैदा कर सकते हैं। ऐसे में 5 फरवरी से 15 फरवरी के बीच POK पर भारत अपना प्रभाव बना सकता है।
(ऐस्ट्रॉलजर अश्विनी रावल)