क्रिकेट वर्ल्ड कप का रोमांच तथा भारत की लगातार चार जीत से यह तय हैं की भारत सेमि फाइनल और फाइनल की और कदम बड़ा रहा हैं पर यह बड़ा सवाल सभी क्रिकेट प्रेमी देश के सामने हैं की क्या रोहित शर्मा तीसरा क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 भारत को दिला सकते हैं। अभी हाल में हुए चीन में एशिया कप में भारत ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर 107 मैडल जीते जिसमे 28 स्वर्ण मैडल के साथ भारत चौथे स्थान पर रहा। और भी कई अन्य खेलो में भारत का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहा हैं इसका कारण ज्योतिष की दृष्टि से देखे तो इस नव वर्ष की कुंडली ( 21 मार्च 2023 नई दिल्ली रात 10 बजकर 23 मिनट ) वृश्चिक लग्न के पंचम भाव से चार ग्रहो की दृष्टि लाभ स्थान पर हैं तथा तृतीया भाव का स्वामी अपनी मूलत्रिकोण राशि कुम्भ में हैं। इस प्रकार यह हिन्दू वर्ष भारत के खेल कूद में विशिष्ट प्रदर्शन लिए बहुत अच्छा साबित होगा।
क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का जन्म 29 अप्रैल १1987 को नागपुर में सुबह ६ बजे मेष लग्न में हैं। कुंडली में पंचमेश सूर्य का योग तृतीया भाव के स्वामी बुध से हैं जो खेल में विशिष्ट स्थान को दर्शाता में किन्तु शनि दशमेश और वक्री होकर अष्टम भाव में मंगल से दृश्य हैं जो उनके खेल में चोट के कारण अंदर बहार होना दिखता हैं। लग्नेश का आरूढ़ लग्न से द्वादश भाव में होना तथा दशानाथ राहु का और विंशोत्तरी शुक्र का अन्तरा और यह दोनों गृह द्वादश भाव या हानि स्थान में हैं जो टीम के लिए बाधा का कारण बन सकता हैं, नवांश कुंडली में भी सूर्य मरण कारका स्थान में हैं और चंद्र वृश्चिक में नीच राशि में हैं यह भी शुभ संकेत नहीं हैं।
भारतीय टीम का और विराट कोहली तथा रोहित शर्मा का प्रदर्शन बहुत अच्छा होने के पुरे संकेत हैं पर क्या रोहित शर्मा की टीम वर्ल्ड कप 2023 का मैडल भारत के लिए जीता पाऐंगे यह एक बड़ा सवाल सभी क्रिकेट प्रेमिओ के सामने हैं और इसमें टीम भारत को ना ही केवल अगले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा बल्की सेमीफइनल और फाइनल मैच में शुभ मुहूर्त और नवग्रहों का साथ भी जरुरी है।
सुभाष सक्सेना
ज्योतिषाचार्य