8.5 C
London
Thursday, January 15, 2026
Homeराष्ट्रीयअदालतों को जमानत के आदेश को यूं ही स्टे नहीं करना चाहिए......

अदालतों को जमानत के आदेश को यूं ही स्टे नहीं करना चाहिए… SC ने क्यों और किस केस में कही ये बात

Published on

नई दिल्ली

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि अदालतों को ‘लापरवाही’ से जमानत आदेश पर रोक नहीं लगानी चाहिए क्योंकि इससे व्यक्ति की आजादी प्रभावित होती है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा एक साल से ज्यादा समय तक जमानत आदेश पर रोक लगाए रखने पर नाराजगी जताई, जिस दौरान आरोपी जेल में रहा।

जस्टिस अभय एस. ओका और जस्टिस ऑगस्टाइन जॉर्ज मसीह की बेंच ने हैरानी जताई कि हाईकोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक आरोपी को जमानत देने के ट्रायल कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी और मामले को एक साल तक लंबित रखा। इससे आरोपी को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा। बेंच ने ED के वकील जोहेब हुसैन से कहा, ‘क्या हो रहा है? यह चौंकाने वाला है। कृपया हमारे सवाल का जवाब दें। क्या जमानत पर रोक इस तरह लगाई जा सकती है? जब तक कि वह आतंकवादी न हो, रोक लगाने का क्या कारण है? क्या आप बचाव कर सकते हैं? हम इसे रद कर देंगे… हाई कोर्ट ने कितनी लापरवाही से जमानत पर रोक लगा दी। क्या हाई कोर्ट बिना किसी तर्कपूर्ण आदेश के रोक लगा सकता था? हमें जवाब दें, हम क्या संदेश दे रहे हैं? हम खुद को भी दोषी ठहरा रहे हैं।’

बेंच ने कहा कि इस तरह की प्रथा की अनुमति नहीं दी जा सकती क्योंकि यह व्यक्तिगत स्वतंत्रता का मामला है। बेंच ने कहा, ‘हाई कोर्ट ने बहुत ही लापरवाही से आदेश पारित किया। उसने जमानत आदेश पर रोक लगा दी और उसके बाद एक साल बाद मामले की सुनवाई हुई। अदालत ने इस दौरान मामले को देखने की जहमत नहीं उठाई और वह जेल में सड़ता रहा।’

पीठ ने अपना आदेश सुरक्षित रख लिया लेकिन हुसैन ने अदालत से अनुरोध किया कि उन्हें शुक्रवार को ED की ओर से मामले पर बहस करने के लिए कम से कम 10 मिनट का समय दिया जाए क्योंकि शीर्ष अदालत द्वारा पारित किसी भी आदेश का असर अन्य मामलों पर भी पड़ेगा। उन्होंने कहा कि देरी के लिए अभियोजन पक्ष दोषी नहीं था।

जमानत मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘हम स्वतंत्रता के पहलू को लेकर चिंतित हैं। एक व्यक्ति को जमानत मिलने के बाद एक साल तक जेल में सड़ना पड़ता है।’ पीठ ने हुसैन को इस मुद्दे पर केस लॉ रखने की अनुमति दी।

अदालत परविंदर खुराना नाम के शख्स की याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसे पिछले साल 17 जून को ट्रायल कोर्ट ने PMLA मामले में जमानत दे दी थी, लेकिन हाई कोर्ट ने आदेश पर रोक लगा दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने 7 जून को हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी और खुराना की जमानत बहाल कर दी।

Latest articles

महाराष्ट्र की बिजली उत्पादन क्षमता बढ़ाने भेल पर केंद्रित रही अहम बैठक

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज मुंबई में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

बोट क्लब से सीएम मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी, 1.5 लाख खिलाड़ी मैदान में

भोपाल।मध्यप्रदेश के सबसे बड़े खेल आयोजन खेलो एमपी यूथ गेम्स का शुभारंभ सोमवार रात...

भोपाल में पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश सारंग की प्रतिमा से छेड़छाड़

भोपाल।मध्यप्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग के पिता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद स्व. कैलाश...

एम्स भोपाल–आईआईटी इंदौर बनाएंगे दुनिया की पहली  एआई आधारित पोर्टेबल 3डी एक्स-रे यूनिट

भोपाल।सड़क हादसों और ग्रामीण इलाकों में घायल मरीजों की जान अब समय पर जांच...

More like this

महाराष्ट्र की बिजली उत्पादन क्षमता बढ़ाने भेल पर केंद्रित रही अहम बैठक

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज मुंबई में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

सोमनाथ मंदिर में पूजा, पीएम मोदी बोले—आस्था को कोई मिटा नहीं सका

सोमनाथ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के ऐतिहासिक सोमनाथ मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर...

जयपुर में ‘मौत’ बनकर दौड़ी तेज रफ़्तार ऑडी! रईसजादे की रेसिंग ने उजाड़ा घर, 1 की मौत, 4 की हालत नाजुक

गुलाबी नगरी जयपुर का मानसरोवर इलाका शुक्रवार की रात एक खौफनाक मंजर का गवाह...