भेल भोपाल यूनिट के एक सीनियर मैनेजर के जलवे की खबर आम हो गई है। चर्चा है कि वे खुद ड्यूटी आएं या न आएं, लेकिन अपने मातहतों को परेशान करने से नहीं चूक रहे हैं। खबर यह भी है कि साहब अपने परिजनों के पास जाने के लिए सुबह आठ बजे कारखाने में पंच कर बाहर निकल जाते हैं। अपने सारे काम निपटाकर फिर पंच कर कारखाने पहुंचते हैं। उनके घरेलू काम इतने ज्यादा हैं कि वह जिस विभाग फायनेंस में काम करते हैं वह अक्सर दिखाई नहीं देते। एक कर्मी के राजू से सीनियर मैनेजर साहब घर का काम करने का दबाव बनाते हैं न करने पर तरह—तरह से परेशान करते हैं। वह डर के वजह से साहब की शिकायत भी नहीं कर पाते।
भेल के सीनियर मैनेजर के जलवे
by Digital Desk
Published On: February 26, 2025 8:56 pm
