बीएचईएल के जीएम राव बने पॉवरफुल

भोपाल

हाल ही में बीएचईएल यूनिट में एक बड़ा फेरबदल करते हुए महाप्रबंधक वी श्रीनिवासन राव को हाइड्रो के अलावा थर्मल का अतिरिक्त चार्ज देकर पॉवरफुल बना दिया है। इनके बारे में यह कहा जाता है कि वे काफी मेहनती अफसर हैं। थर्मल में न्यूक्लियर टरबाइन का काम कुछ ज्यादा ही है इसलिए वे बखूबी इस काम को अंजाम दे सकेंगे। वहीं महाप्रबंधक हेमराम पटेल को एचसीआर कामर्शियल से स्वीचगियर विभाग का दायित्व सौंपा गया है। इसी तरह थर्मल का काम संभाल रहे महाप्रबंधक रामभाउ पाटिल को थर्मल से हटाकर एसटीएम व एचसीएम का कार्य सौंपा है। वह बड़े काम को पारिवारिक कारणों से संभाल नहीं पा रहे थे। प्रोडक्शन के आखिरी समय में यह परिवर्तन ईडी श्री रामनाथन ने काफी सोच समझकर किया है। इससे कंपनी की काफी ग्रोथ बढ़ेगी।

About bheldn

Check Also

भेल इंटक में अध्यक्ष पद को लेकर दरार

कभी भेल भोपाल में नंबर—वन यूनियन रही हेम्टू इंटक में अध्यक्ष पद को लेकर दरार …