छतरपुर: बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति चोरी, गुस्सा शांत करने पुलिस ने लगवाई नई प्रतिमा

छतरपुर:

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ीमल्हरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव बारी से डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा चोरी हो गई है। आरोप है कि मूर्ति को खंडित करने के बाद उसे कहीं फेंक दिया होगा। सुबह होते ही जब जानकारी गांव के लोगों को लगी तो उन्होंने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा चोरी होने की बात आसपास के गांव में फैल गई। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में अंबेडकरवादी लोग मौके पर पहुंच गए। माहौल बिगड़ता देख भारी संख्या में पुलिस भी गांव में पहुंची और मोर्चा संभाला।

10 मार्च को स्थापित की थी प्रतिमा
जानकारी के अनुसार 10 मार्च को गांव के लोगों ने बाबा साहब की प्रतिमा धूमधाम के साथ गांव के बाहर स्थापित की थी। 13 मार्च की सुबह कुछ अज्ञात लोगों ने प्रतिमा को चुरा लिया। इसके बाद गांव में बड़ी संख्या में अंबेडकरवादी जमा हो गए। माहौल बिगड़ता देख बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच गई।एसडीओपी अमित मेश्राम ने बताया कि बारी गांव के लोगों ने डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा धूमधाम से स्थापित की थी। कुछ अज्ञात लोगों ने मूर्ति की चोरी कर ली है। इसके बाद गढ़ीमल्हरा थाना क्षेत्र में मामला दर्ज कर लिया है।

नई प्रतिमा स्थापित की जा रही
वहीं, घटना के बाद सामान्य जन और पुलिस के सहयोग से बाबा साहेब की नई प्रतिमा धूमधाम से स्थापित की जा रही है। अंबेडकरवादी और युवा नेता सैंडी सिंह ने बताया कि यह बेहद निंदनीय है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा चुरा कर खंडित कर दी गई। असमाजिक तत्वों के द्वारा माहौल खराब करने की कोशिश की है। उम्मीद है कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी। वहीं, गांव में कई अंबेडकरवादी नेता मौजूद हैं। पुलिस बल की मौजूदगी में डीजे बजाते हुए गांव में मूर्ति को घुमाया जा रहा है। वहीं गांव के लोगों में इस घटना को लेकर गुस्सा है।

About bheldn

Check Also

जिसे दिया था ठेका, वो है हिंदू संगठन का नेता… भोपाल में मंच टूटने पर कांग्रेस ने कराई FIR, जानबूझकर कमजोर बनाने का आरोप

भोपाल , राजधानी भोपाल पुलिस ने ‘संस्कृति बचाओ मंच’ के संयोजक चंद्रशेखर तिवारी के खिलाफ …