दूसरे देशों से आने वाली शराब पर कितना लगता है टैक्स? अमेरिका की बॉर्बन व्हिस्की को मिली है खास छूट

नई दिल्ली

अमेरिका इस समय टैरिफ को लेकर काफी आक्रामक है। टैरिफ के मामले में अमेरिका भारत को लगातार घेर रहा है। शराब के मामले में भी अमेरिका ने भारत पर निशाना साधा है। अमेरिका ने हाल ही में कहा था कि भारत ने अमेरिकी शराब पर 150% और कृषि उत्पादों पर 100% टैरिफ लगाया है। हालांकि भारत अमेरिका व्हिस्की बॉर्बन पर इस टैक्स को 150 फीसदी से घटाकर 100 फीसदी कर चुका है। इस टैक्स में कटौती इसी महीने की गई है।

हालांकि बात अगर दूसरे देश के आने वाली शराब की करें तो भारत उन पर 150 फीसदी टैक्स लगाता है। भारत में विदेशी शराब मुख्य रूप से अमेरिका, यूरोप, यूके और यूएई से आती है। अभी सरकार अमेरिका को छोड़ सभी देशों की शराब पर 150 फीसदी टैरिफ लगा रही है। सबसे ज्यादा शराब यूके से आती है। इसके बाद अमेरिका का नंबर आता है। यूएई से ब्लेंडेड व्हिस्की इंपोर्ट की जाती है।

देना होता है अतिरिक्त टैक्स
ऐसा नहीं है कि विदेशी शराब पर सिर्फ 150 फीसदी टैक्स ही लगता है। इस 150 फीसदी टैक्स बेसिक कस्टम्स ड्यूटी होती है। इसके अलावा 4 फीसदी अतिरिक्त कस्टम ड्यूटी भी लगती है। यह सिर्फ शराब पर है। बियर पर टैक्स 100 फीसदी होता है। इसके अलावा बियर पर 3 फीसदी एजुकेशन सेस भी चुकाना पड़ता है।

कितने की इंपोर्ट हुई शराब?
साल 2023 में भारत में यूके से सबसे ज्यादा शराब आई। इस साल यूके के करीब 374 मिलियन डॉलर की शराब भारत आई। इसके बाद अमेरिका रहा। अमेरिका से 163 मिलियन डॉलर की शराब आयात की गई। इस लिस्ट में सिंगापुर भी टॉप लिस्ट पर है। सिंगापुर से 58 मिलियन डॉलर की शराब इंपोर्ट की गई। वहीं यूएई से 47 मिलियन डॉलर की शराब भारत ने इंपोर्ट की।

क्या है बॉर्बन व्हिस्की?
भारत ने अमेरिका से इंपोर्ट होने वाली बॉर्बन व्हिस्की पर छूट दी है। इस पर लगने वाले टैक्स को 150 फीसदी से घटाकर 100 फीसदी कर दिया है।बॉर्बन व्हिस्की अमेरिका में तैयार होने वाली व्हिस्की का ही एक प्रकार है। यह ठीक इसी प्रकार है जैसे स्कॉच, सिंगल माल्ट आदि होती हैं। कई अमेरिकी ब्रांड बॉर्बन व्हिस्की ही बेचते हैं। भारत में बिकने वाले अमेरिकी ब्रांड में Jim Beam और Jack Daniel’s प्रमुख हैं। चूंकि भारत ने अमेरिका से आने वाली इन शराब पर टैक्स कम कर दिया है, ऐसे में इनकी कीमत में भी कमी आएगी।

ये विदेशी ब्रांड हैं काफी फेमस
भारत में कई तरह के विदेशी ब्रांड काफी फेमस हैं। इनमें स्कॉटलैंड की Johnnie Walker व्हिस्की, रूस की Smirnoff वोदका, फ्रांस की Hennessy व्हिस्की, पुर्तो रिको की Bacardi रम, स्वीडन की Absolut वोदका आदि ब्रांड शामिल हैं। इनके अलावा Chivas Regal, The Glenlivet, Ballantine’s आदि ब्रांड काफी फेमस हैं।

About bheldn

Check Also

शेयर मार्केट से दूर रहो… दिग्गज निवेशक शंकर शर्मा ने अपने रिश्तेदारों को क्यों दी यह सलाह?

नई दिल्ली शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक शंकर शर्मा ने अपने रिश्तेदारों को मार्केट से …