जनता उन्हें जीवन भर… वक्फ संशोधन बिल पर AIMPLB की बड़ी चेतावनी, ओवैसी ने नीतीश-नायडू का क्यों लिया नाम

नई दिल्ली:

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) सोमवार को वक्फ (संशोधन) बिल के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहा है। बोर्ड का कहना है कि यह बिल मुस्लिम समुदाय पर सीधा हमला है और वक्फ संपत्तियों पर कब्जा करने का रास्ता खोलेगा। AIMPLB के महासचिव ने कहा कि उन्होंने सरकार को लोकतांत्रिक तरीकों से समझाने की कोशिश की, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गई। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए और कहा कि यह कानून वक्फ संपत्ति को नहीं बचाएगा, बल्कि कब्रिस्तान और दरगाह छीन लेगा। उन्होंने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी इस बिल का समर्थन न करने की अपील की। कई दूसरे राजनीतिक दलों के सांसदों ने भी AIMPLB के इस प्रदर्शन का समर्थन किया है।

ओवैसी ने कहा कि हमारा काम विरोध करना है क्योंकि वक्फ संशोधन बिल असंवैधानिक है। यह बिल वक्फ संपत्ति को बचाने के लिए नहीं है, न ही अतिक्रमणकारियों को हटाने के लिए है, बल्कि वक्फ संपत्ति को खत्म करने के लिए है। कब्रिस्तान,दरगाह मुसलमानों से छीनने के लिए है। उनके इरादे खराब हैं और वे देश में दूरियां बढ़ाना चाहते हैं। पत्रकारों से ओवैसी ने कहा कि हम कह रहे हैं कि हम विरोध करेंगे, अगर चंद्रबाबू नायडू, चिराग पासवान, नीतीश कुमार इसका समर्थन करते हैं तो जनता उन्हें जीवन भर याद रखेगी।

AIMPLB के महासचिव फजलुर रहीम मुजद्दिदी ने कहा कि बोर्ड ने सभी लोकतांत्रिक तरीकों से सरकार को समझाने की कोशिश की, लेकिन उनकी चिंताओं पर ध्यान नहीं दिया गया। सपा नेता फखरुल हसन चांद ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रदर्शन का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि सपा पहले ही इसका (वक्फ संशोधन) विरोध करती थी और आगे भी करती रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने संयुक्त संसदीय समिति (JPC) द्वारा सुझाए गए बदलावों को शामिल करने के बाद वक्फ (संशोधन) विधेयक में प्रस्तावित संशोधनों को मंजूरी दे दी है। इससे अब यह बिल बजट सत्र के दूसरे भाग में संसद में पेश किया जा सकेगा।

About bheldn

Check Also

राजस्थान : ‘SI भर्ती जब तक रद्द नहीं होगी, तब तक लडूंगा’, किरोड़ी लाल मीणा ने कर दिया अपनी ही सरकार से ‘जंग’ का ऐलान!

अलवर राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने बीते दिनों अपनी ही सरकार …