आगरा से ग्वालियर… एसी बोगी की छत पर चढ़कर बंदर ने रेलवे को खूब छकाया, एक घंटे लेट हो गई ट्रेन

ग्वालियर

अमृतसर से बिलासपुर जा रही छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में मंगलवार को एक अजीब घटना हुई। एक बंदर ट्रेन की छत पर चढ़ गया और खूब उत्पात मचाया। करंट लगने से वह घायल हो गया। घायल बंदर लगभग 160 किलोमीटर का सफर तय करके डबरा रेलवे स्टेशन पहुंचा। यहां RPF के जवानों ने उसे बचाया। इस घटना की वजह से ट्रेन करीब एक घंटे से ज्यादा लेट हो गई।

एसी बोगी पर चढ़ गया बंदर
दरअसल, यह सब आगरा कैंट स्टेशन पर शुरू हुआ। एक बंदर AC बोगी की छत पर चढ़ गया। वहां उछल-कूद करते समय वह करंट की चपेट में आ गया और घायल हो गया। इसके बाद वह कपलिंग के बीच में कूद गया। इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को दी गई।

ट्रेन कई जगहों पर रोकी गई
ट्रेन को तुरंत बामोर स्टेशन पर रोका गया। बंदर को नीचे उतारने की कोशिश की गई। लेकिन जैसे ही ट्रेन चलने लगी, बंदर फिर से ट्रेन पर चढ़ गया। इसके बाद ट्रेन ग्वालियर रेलवे स्टेशन पहुंची। वहां वन विभाग की टीम को बुलाया गया। टीम ने लगभग 10 मिनट तक ट्रेन की जांच की, लेकिन बंदर कहीं नहीं मिला।

बंदर फिर दिखाई दिया
ट्रेन फिर से चल पड़ी। कुछ देर बाद बंदर फिर से दिखाई दिया। तुरंत ट्रेन को डबरा में रोका गया। कड़ी मशक्कत के बाद बंदर को ट्रेन की छत से उतारा गया। RPF कर्मी रामनिवास शर्मा ने बताया कि ट्रेन को बिजली की सप्लाई से अलग किया गया। इसके बाद बंदर को नीचे उतारा गया। उन्होंने कहा कि ट्रेन को बिजली की कैनेटविटी से दूर किया गया और बंदर को उतरा गया।

एक घंटे से अधिक लेट हो गई ट्रेन
इस घटना की वजह से ट्रेन लगभग एक घंटे से ज्यादा लेट हो गई। यात्रियों को काफी परेशानी हुई। लेकिन सभी खुश थे कि बंदर को सुरक्षित बचा लिया गया।

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now

Latest Stories