अच्छी खबर या बुरी… एक हफ्ते में दूसरी बार एनसीए पहुंचे जसप्रीत बुमराह, क्या है मामला?

नई दिल्ली

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2025 में खेलने के लिए मंजूरी लेने बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) पहुंचे हैं। क्रिकबज के अनुसार, वह एक हफ्ते में दूसरी बार NCA आए हैं। पिछली बार जब वह आए थे तो उन्हें गेंदबाजी करते समय थोड़ी परेशानी हुई थी। NCA के अधिकारियों ने उन्हें कुछ खास एक्सरसाइज करने की सलाह दी थी और बाद में वापस आने को कहा था। इस बार उम्मीद है कि बुमराह पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे।

फिट होने में एक हफ्ता और लगने की उम्मीद
जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2025 के शुरुआत मैचों से पहले ही बाहर हो चुके हैं। अगर वह बिना किसी दर्द या परेशानी के गेंदबाजी करने में सहज महसूस करते हैं, तो उन्हें IPL में खेलने की मंजूरी मिल सकती है। हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि आम राय यह है कि बुमराह को मैच खेलने के लिए फिट होने में कम से कम एक और हफ्ता लगेगा।

मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘बुमराह ने अभी अपनी प्रगति शुरू की है। हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि उनकी प्रतिक्रिया क्या है फिलहाल, सब कुछ ठीक चल रहा है। लेकिन, जाहिर है यह दिन-प्रतिदिन के आधार पर है। वह अच्छे मूड में हैं। बुमराह का टीम में न होना एक चुनौती है। वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं और वह कई वर्षों से हमारे लिए एक शानदार खिलाड़ी रहे हैं।’

सीएसके के खिलाफ मुंबई का पहला मैच
मुंबई के पास न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर, इंग्लैंड के रीस टॉपली और दक्षिण अफ्रीका के कोर्बिन बॉश जैसे तेज गेंदबाज हैं। इसके अलावा, कप्तान और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और अनकैप्ड खिलाड़ी जैसे अर्जुन तेंदुलकर, अश्विनी कुमार, सत्यनारायण राजू और राज अंगद बावा भी टीम में हैं। टीम अपने IPL 2025 अभियान की शुरुआत रविवार को चेपॉक के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चिर प्रतिद्वंद्वी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ करेगी।

About bheldn

Check Also

धनश्री को 4.75 करोड़ देने वाले चहल IPL से कितना कमा चुके? 7 सीजन तक तो 10 लाख ही थी सैलरी

नई दिल्ली युजवेंद्र चहल आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज हैं। अभी सिर्फ उनके नाम …