अपनी ‘मृत’ मां से बातें करता था साहिल शुक्ला, मुस्कान रस्तोगी ऐसे देती थी साथ! मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में खुलासा

मेरठ ,

मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में गिरफ्तार मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला के बारे में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस ने बताया कि मुस्कान अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर काफी टाइम से पति सौरभ की हत्या की प्लानिंग कर रही थी. दो बार उनका प्लान फेल हो गया था. लेकिन 4 मार्च को वो अपने मंसूबे में कामयाब हो गए. उस रात मुस्कान और साहिल ने सौरभ को ना सिर्फ मौत के घाट उतारा, बल्कि बाद में शव के टुकड़े-टुकड़े कर उसे ड्रम में भरकर सीमेंट से जाम भी कर दिया. और तो और कत्ल करने के बाद दोनों बेफिक्र होकर हिमाचल घूमने निकल गए, जैसे कुछ हुआ ही ना हो.

बताया जा रहा है कि साहिल शुक्ला तंत्र-मंत्र और जादू-टोना में बहुत विश्वास करता था. ये बात उसकी शादीशुदा प्रेमिका मुस्कान को भी पता थी. साहिल की मां सालों पहले मर चुकी थी. फिर भी साहिल को यकीन था कि मरी हुई मां से उसकी बात होती है. इन सबके बीच पता चला कि मुस्कान ने स्नैपचैट पर तीन फेक आईडी बना रखी थीं. जिसमें एक आईडी साहिल के मां के नाम से भी थी. मुस्कान इन तीनों अकाउंट्स से चैट करती थी.

इस केस का बेहद भयानक पहलू साहिल का घर भी है, जिसकी दीवारें साधारण नहीं है. उसके घर की दीवारें एक सनकी, तंत्र-मंत्र में डूबे खतरनाक इंसान के मनोविज्ञान को दर्शा रही थीं. पुलिस को दीवारों पर भगवान भोलेनाथ की फोटो, लाल और काले रंग से उकेरे गए रहस्यमय तांत्रिक चिह्न और अंग्रेजी में लिखे कुछ अजीबोगरीब वाक्य नजर आए. ऐसा लग रहा था जैसे यह कमरा किसी साधारण व्यक्ति का नहीं, बल्कि किसी खतरनाक सिद्धि साधक या मनोविक्षिप्त हत्यारे का हो.

कोफ्ते की सब्जी में नशे की गोली मिलाकर सौरभ को खिलाई
मामले में मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मुस्कान और साहिल ने कत्ल को अंजाम देने के लिए मार्केट से 800 रुपये का चिकन काटने वाला चाकू खरीदा था. प्लास्टिक के ड्रम और सीमेंट का भी इंतजाम किया गया था. पहली बार सौरभ को शराब में नशे की गोली मिलाकर देने की योजना थी, लेकिन उस दिन सौरभ ने ड्रिंक करने से इनकार कर दिया था. ऐसे में प्लान फेल हो गया. फिर 4 मार्च को कोफ्ते की सब्जी में नशे की गोली मिलाकर सौरभ को दी गई. बेहोश होने पर चाकू से उसकी हत्या कर दी गई. पहला वार मुस्कान ने किया. आखिर में शव के टुकड़े कर ड्रम में भर दिया गया और सीमेंट से जाम कर दिया गया.

‘मुर्दा’ मां से बात करने का दावा करता था साहिल
दरअसल, साहिल शुक्ला हद से ज्यादा अंधविश्वासी था. उसकी मां नहीं थी. मगर उसने अपनी मां के नाम पर स्नैपचैट पर एक अकाउंट खोल रखा था. उसे लगता था कि उसकी मुर्दा मां उससे बात करती है. ये बात मुस्कान को भी पता थी. मुस्कान ने अपने भाई के मोबाइल नंबर पर एक अकाउंट खोला. उसी नंबर के जरिए वो साहिल को उसकी मां बन कर मैसेज करती थी कि ‘मुस्कान अच्छी लड़की है तू उसके साथ खुश रहेगा.’ इस वजह से साहिल मुस्कान से और ज्यादा प्यार करने लगा था. इतना ही नहीं इसी अंधविश्वास के चक्कर में वो मुस्कान को ये भी कहता था कि सौरभ का ‘वध’ वही करेगी.

About bheldn

Check Also

जातीय जनगणना का विरोध करना वास्तव में राष्ट्रविरोधी, प्रोफेसर थोराट से चर्चा में बोले राहुल गांधी

नई दिल्ली, बाबासाहेब आंबेडकर ने 20 मार्च 1927 को महाड़ सत्याग्रह के ज़रिए जातिगत भेदभाव …