जो कहा होगा, अच्छा ही कहा होगा… क्‍या नेहा सिंह राठौर को मिल गया अखिलेश यादव का समर्थन?

लखनऊ

समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बड़ा बयान दिया है। सोमवार को पार्टी दफ्तर में आयोजित पत्रकार वार्ता में अखिलेश ने कहा कि वह नरेंद्र मोदी सरकार की हर कार्रवाई पर उनके साथ हैं। पहलगाम हमला बहुत सेंसटिव मुद्दा है। सरकार ने भरोसा दिलाया है कि वो ठोस कदम उठाएगी। सरकार का सबसे ठोस कदम जलबंदी करने का लग रहा है। सपा का पूरा समर्थन सरकार के जलबंदी के साथ है। हमारी मांग है कि सरकार शहीद परिवारों को 10-10 करोड़ रुपये से मदद करे। साथ ही परिवार के एक सदस्‍य को सरकारी नौकरी भी दी जाए।

अखिलेश यादव ने लोक गीत गायिका नेहा सिंह राठौर पर देशद्रोह का केस दर्ज होने के सवाल पर भी जवाब दिया। उन्‍होंने कहा कि अभी हमने उनकी कविता नहीं सुनी। उन्होंने जो कहा होगा वो अच्छा ही कहा होगा। प्रेस वार्ता के दौरान नेहा सिंह राठौर का बयान सबके सामने चलाया गया। अखिलेश का यह बयान सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है कि क्‍या नेहा सिंह राठौर को अखिलेश यादव का समर्थन मिल गया है।

‘पीडीए पर चुन-चुनकर हो रहा हमला’
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार में पीडीए की जातियों पर चुन चुनकर हमला हो रहा है। प्रयागराज में दलित को जिंदा जला दिया गया। वाराणसी में पटेल समुदाय के लड़के को गोली मार दी गई। जौनपुर में मौर्या जाति के नौजवान को दौड़ा दौड़ाकर मारा गया। रामपुर में दलित मूकबधिर बच्‍ची के साथ दुष्‍कर्म हुआ। आजगगढ़ में एक युवक को सिर्फ इसलिए मार दिया गया क्‍योंकि उसने जय भीम का नारा लगाया था। ये नए तरह का ट्रेंड चल रहा है।

‘हम मिलकर यूपी से बीजेपी का सफाया कर देंगे’
अखिलेश यादव ने कहा कि हम लोग किसी हमले से डरने वाले नहीं हैं। हमें यूपी से बीजेपी का सफाया करना है। इसलिए हम मिलकर इसकी तैयारी कर रहे हैं। हमारी लड़ाई आर्थिक समानता और सामाजिक न्‍याय की स्‍थापना की है। जिस दिन सामाजिक न्‍याय की स्‍थापना हो जाएगी, उसी दिन सबकी दिक्‍कतें दूर हो जाएंगी।

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now

Latest Stories