17.3 C
London
Wednesday, June 18, 2025
Homeअंतराष्ट्रीय'इस्लामिक आतंकी हमला…', अमेरिका का बड़ा ऐलान, पहलगाम अटैक के आतंकियों को...

‘इस्लामिक आतंकी हमला…’, अमेरिका का बड़ा ऐलान, पहलगाम अटैक के आतंकियों को दबोचने में करेगा भारत की मदद

Published on

नई दिल्ली,

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत को समर्थन मिल रहा है. इस क्रम में अमेरिका ने बड़ा ऐलान किया है. अमेरिका ने कहा है कि वह पहलगाम हमले के आतंकियों को दबोचने में भारत की मदद करेगा. इसकी घोषणा ट्रंप प्रशासन में राष्ट्रीय खुफिया निदेशक (DNI) तुलसी गबार्ड ने की. उन्होंने इस भयावह हमले की कड़े शब्दों में निंदा की और भारत के लोगों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

तुलसी गबार्ड ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, “इस भयावह इस्लामी आतंकी हमले के बाद हम भारत के साथ एकजुट हैं, जिसमें पहलगाम में 26 हिंदुओं को निशाना बनाकर मार डाला गया. मेरी प्रार्थनाएं और गहरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया. हम आपके साथ हैं और इस जघन्य हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को दबोचने में आपका समर्थन करेंगे।”

बता दें कि पहलगाम में हुआ यह आतंकी हमला कश्मीर में अब तक का सबसे बर्बर हमलों में से एक है, जिसमें 26 पर्यटकों को निशाना बनाकर मार डाला गया. भारत सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि हमले के जिम्मेदारों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. क्षेत्र में सुरक्षा और खुफिया तंत्र को अलर्ट पर रखा गया है. साथ ही आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान पर भी कई तरह की पाबंदियां भारत ने लगाई हैं.

उल्लेखनीय है कि यह घटना अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता टैमी ब्रूस द्वारा पहलगाम आतंकी हमले के बारे में पूछने वाले एक पाकिस्तानी पत्रकार की बात सुनने से इनकार करने के कुछ घंटों बाद हुई है.

ब्रूस ने कहा था, “राष्ट्रपति ट्रंप और सचिव रुबियो ने स्पष्ट कर दिया है कि संयुक्त राज्य अमेरिका भारत के साथ खड़ा है और आतंकवाद के सभी कृत्यों की कड़ी निंदा करता है. हम मारे गए लोगों के जीवन के लिए प्रार्थना करते हैं और घायलों के स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं तथा इस जघन्य कृत्य के अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने का आह्वान करते हैं.”

डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी से फोन पर की थी बात
इससे पहले, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की और कहा कि भारत को अमेरिका का पूरा समर्थन प्राप्त है. ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा था, “कश्मीर से बहुत परेशान करने वाली खबर आई है. आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका भारत के साथ मजबूती से खड़ा है. हम मारे गए लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं. प्रधानमंत्री मोदी और भारत के अविश्वसनीय लोगों को हमारा पूरा समर्थन और गहरी संवेदना है.”

ट्रंप ने बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी को फोन करके अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और पूरा समर्थन देने की पेशकश की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया था, “राष्ट्रपति ट्रंप ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और इस जघन्य हमले के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए भारत को पूरा समर्थन व्यक्त किया. भारत और अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक साथ खड़े हैं.”

Latest articles

Ahmedabad Plane Crash: 32 सेकंड में तबाही जांच में RAT एक्टिवेट होने का बड़ा खुलासा

Ahmedabad Plane Crash:12 जून 2025 को भारत में हुए एक खौफ़नाक विमान हादसे ने...

बीएचईएल कार्पोरेट के उच्च प्रबंधन से ऐबू यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकात

भेल भोपालबीएचईएल कार्पोरेट के उच्च प्रबंधन से ऐबू यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने की...

कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त हुए डॉ. पंकज शुक्ला

भोपालकराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त हुए डॉ. पंकज शुक्ला,ग्रामीण नवाचार, सामाजिक...

प्रतिभा सम्मान समारोह में सुरेश सोनपुरे सम्मानित

भोपालप्रतिभा सम्मान समारोह में सुरेश सोनपुरे सम्मानित, रविन्द्र नाथ टैगोर ऑडिटोरियम विदिशा में कमलेश...

More like this

भारत में ‘बिना मोबाइल टावर’ इंटरनेट की ‘संभावना’ क्या स्टारलिंक को मिली मंज़ूरी

आजकल ऐसी ख़बरें सामने आ रही हैं कि एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को...

चीन ने 10 लाख तिब्बती बच्चों को किया कैद, जबरन सरकारी बोर्डिंग स्कूलों में डाला, जिनपिंग का इरादा क्या है

बीजिंगचीन ने मुस्लिम बहुत शिनजियांग में यातना शिविर चलाने के बाद अब तिब्बत में...