17.3 C
London
Wednesday, June 18, 2025
Homeअंतराष्ट्रीयदशहरा पर खुल जाएंगे दुबई के भव्य हिंदू मंदिर के दरवाजे, 16...

दशहरा पर खुल जाएंगे दुबई के भव्य हिंदू मंदिर के दरवाजे, 16 देवी-देवताओं से आशीर्वाद लेंगे श्रद्धालु

Published on

दुबई

संयुक्त अरब अमीरात के दुबई शहर में नया भव्य हिंदू मंदिर बनकर तैयार है और 4 अक्टूबर को इसका अनावरण किया जाएगा। इस मंदिर में 16 देवी-देवताएं, एक ज्ञान कक्ष और बाहरी गतिविधियों के लिए एक कम्युनिटी हॉल है जहां श्रद्धालु पूजा-पाठ कर सकेंगे। सिंधु गुरु दरबार मंदिर के ट्रस्टी राजू श्रॉफ ने खलीज टाइम्स को बताया कि हिंदुओं के प्रमुख त्योहार दशहरा वाले दिन आगामी 5 अक्टूबर को मंदिर के दरवाजे आधिकारिक तौर पर जनता के लिए खोल दिए जाएंगे।

हिंदू मंदिर जेबेल अली में अमीरात के कॉरिडोर ऑफ टॉलरेंस में है। इस इलाके में एक सिख गुरुद्वारा, एक हिंदू मंदिर और कई ईसाई चर्च मौजूद हैं। खलीज टाइम्स की तस्वीरों में आधिकारिक उद्घाटन से पहले मंदिर के अंदरूनी हिस्सों को देखा जा सकता है। श्रॉफ ने कहा कि 4 अक्टूबर को आधिकारिक उद्घाटन समारोह में संयुक्त अरब अमीरात की सरकार के अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। इस दौरान कुछ पूजन अनुष्ठान भी होंगे।

दो चरण में खुलेगा मंदिर
उन्होंने बताया कि मंदिर को दो चरणों में खोला जाएगा। पहले चरण में हम जनता के लिए सिर्फ पूजा स्थल खोलेंगे। मंदिर समिति के सदस्य अशोक कुमार डब्ल्यू ओधरानी ने कहा कि दूसरा चरण 14 जनवरी से शुरू होगा, मकर संक्रांति के दिन, जब ज्ञान कक्ष और सामुदायिक सेंटर को खोला जाएगा। इसके अलावा मंदिर में आने वाले श्रद्धालु शादी समारोह, हवन और निजी कार्यक्रम भी आयोजित कर सकते हैं। ओधरानी ने कहा कि मंदिर में 1000 से 1200 श्रद्धालुओं की क्षमता है लेकिन हिंदू त्योहारों के दौरान इनकी संख्या बहुत अधिक होने की संभावना है।

मनाए जाएंगे दिवाली नवरात्रि जैसे त्योहार
कोविड-19 के बीच मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, मंदिर के अधिकारियों ने एक क्यूआर-कोड आधारित स्लॉट बुकिंग सिस्टम बनाया है। श्रॉफ ने बताया कि श्रद्धालु hindutempledubai.com से क्यूआर कोड प्राप्त कर सकते हैं। मंदिर सुबह 6 से रात 9 बजे तक खुला रहेगा। उन्होंने कहा कि लोग अपने दिए गए स्लॉट पर मंदिर आ सकते हैं। यह कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए हमारे तैयारी प्रोटोकॉल का हिस्सा है। खुलने के बाद मंदिर में दिवाली और नवरात्रि जैसे त्योहार बड़े पैमाने पर आयोजित किए जाएंगे।

Latest articles

Ahmedabad Plane Crash: 32 सेकंड में तबाही जांच में RAT एक्टिवेट होने का बड़ा खुलासा

Ahmedabad Plane Crash:12 जून 2025 को भारत में हुए एक खौफ़नाक विमान हादसे ने...

बीएचईएल कार्पोरेट के उच्च प्रबंधन से ऐबू यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकात

भेल भोपालबीएचईएल कार्पोरेट के उच्च प्रबंधन से ऐबू यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने की...

कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त हुए डॉ. पंकज शुक्ला

भोपालकराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त हुए डॉ. पंकज शुक्ला,ग्रामीण नवाचार, सामाजिक...

प्रतिभा सम्मान समारोह में सुरेश सोनपुरे सम्मानित

भोपालप्रतिभा सम्मान समारोह में सुरेश सोनपुरे सम्मानित, रविन्द्र नाथ टैगोर ऑडिटोरियम विदिशा में कमलेश...

More like this

भारत में ‘बिना मोबाइल टावर’ इंटरनेट की ‘संभावना’ क्या स्टारलिंक को मिली मंज़ूरी

आजकल ऐसी ख़बरें सामने आ रही हैं कि एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को...

चीन ने 10 लाख तिब्बती बच्चों को किया कैद, जबरन सरकारी बोर्डिंग स्कूलों में डाला, जिनपिंग का इरादा क्या है

बीजिंगचीन ने मुस्लिम बहुत शिनजियांग में यातना शिविर चलाने के बाद अब तिब्बत में...