13.4 C
London
Friday, November 14, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयहां-नहीं… काट दो, एलन मस्‍क क्‍या ट्रंप को सपोर्ट करके पछता रहे...

हां-नहीं… काट दो, एलन मस्‍क क्‍या ट्रंप को सपोर्ट करके पछता रहे हैं? राष्‍ट्रपति की बहू का सवाल और फिसली जुबान

Published on

नई दिल्‍ली

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क एक इंटरव्यू में अजीब स्थिति में फंस गए। यह इंटरव्यू फॉक्स न्यूज पर था। डोनाल्ड ट्रंप की बहू लारा ट्रंप ने उनसे एक मुश्किल सवाल पूछा। उन्होंने पूछा, ‘क्या आपको राष्ट्रपति ट्रंप का समर्थन करने का पछतावा है?’ मस्क ने पहले ‘हां’ कहा, लेकिन फिर तुरंत अपनी बात बदल दी। उन्होंने हंसते हुए कहा कि ‘उस हिस्से को काट दो’। लारा ट्रंप के इंटरव्यू सीरीज ‘माई व्यू विथ लारा ट्रंप’ के एक टीजर में यह पल दिखाया गया। यह वीडियो शनिवार को वायरल हो गया। मस्क ने बाद में कहा कि वह सिर्फ मजाक कर रहे थे। उन्होंने ट्रंप के लिए अपना समर्थन दोहराया। उन्होंने कहा कि अमेरिका को महान बनाए रखने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप का जीतना जरूरी था। मस्क ने यह भी कहा कि अगर ट्रंप नहीं जीतते तो डेमोक्रेट्स अवैध मतदाताओं को लाने में सफल हो जाते। इससे अमेरिका एक पार्टी वाला देश बन जाता, जिससे निकलना मुश्किल होता। मस्क ने डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) छोड़ने की भी बात कही। उनका DOGE का कार्यकाल विवादों से भरा रहा।

Trulli

एलन मस्क एक इंटरव्यू में मुश्किल में पड़ गए। लारा ट्रंप ने उनसे एक सवाल पूछा था। सवाल था कि क्या उन्हें ट्रंप का समर्थन करने का पछतावा है। मस्क ने पहले हां कहा, फिर अपनी बात बदल दी। उन्होंने कहा कि वह मजाक कर रहे थे। उन्होंने ट्रंप का समर्थन किया और कहा कि उनका जीतना जरूरी था। यह इंटरव्यू फॉक्स न्यूज पर हुआ।

प‍िछले कुछ समय से अनबन की आई हैं खबरें
एलन मस्क ने लारा ट्रंप के साथ इंटरव्यू में कई बातें कहीं। उन्होंने 2024 के चुनाव के बारे में भी बात की। मस्क पहले ओबामा को दान करते थे। लेकिन, बाद में वह ट्रंप के समर्थक बन गए। उन्होंने कहा कि जो बाइडेन प्रशासन बहुत ‘कट्टरपंथी-वामपंथी, पागल’ था। मस्क ने कहा कि बाइडेन प्रशासन के दौरान जो भी ऑटो पेन और टेलीप्रॉम्प्टर को नियंत्रित करता था, वही असली राष्ट्रपति था।

एलन मस्क ने अपनी बात को भले बदला। लेकिन, पिछले कुछ समय से डोनाल्‍ड ट्रंप के साथ उनके अनबन की खबरें लगातार बनी रही हैं। लारा ट्रंप का सवाल भी उसी संदर्भ में था। दरअसल, एलन मस्क की कई कंपनियां, जैसे कि टेस्ला, ग्‍लोबल बाजारों में काम करती हैं। राजनीतिक समर्थन के कारण संभावित रूप से अंतरराष्ट्रीय संबंध प्रभावित हुए हैं। इसका ट्रंप के व्यापार पर प्रतिकूल असर पड़ा है।

एलन मस्‍क दुनिया के सबसे दौलतमंद व्‍यक्ति हैं। यह दौलत उन्‍होंने कारोबार के बूते बनाई है। डोनाल्ड ट्रंप के विवादास्पद बयानों और कामों ने दुनियाभर में अनिश्चितता पैदा की है। ट्रंप को मस्क के समर्थन ने उनकी अपनी सार्वजनिक छवि को नुकसान पहुंचाया है। खासकर उन लोगों के बीच जो ट्रंप की नीतियों का विरोध करते हैं।

चीन के मुद्दे पर मस्‍क का रुख
टेस्ला का शंघाई में एक बड़ा उत्पादन संयंत्र है, जिसे ‘गीगाफैक्ट्री शंघाई’ कहा जाता है। यह टेस्ला के सबसे महत्वपूर्ण उत्पादन केंद्रों में से एक है। चीन टेस्ला के लिए एक बड़ा और महत्वपूर्ण बाजार है। चीनी उपभोक्ता टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों की मांग करते हैं, जिससे टेस्ला के राजस्व में महत्वपूर्ण योगदान होता है। टेस्ला की सफलता का एक बड़ा हिस्सा चीनी बाजार पर निर्भर करता है। इसलिए, मस्क को चीन के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने में गहरी दिलचस्पी है। दूसरी तरफ ट्रंप की नीतियों से अमेरिका और चीन के बीच तनाव पैदा हुआ है। इसके कारण मस्क को अक्सर नाजुक स्थिति में नेविगेट करना पड़ता है। उन्हें अपने व्यावसायिक हितों और राजनीतिक वास्तविकताओं को संतुलित करना होता है।

Latest articles

न्यायोत्सव उत्सव विधिक सेवा सप्ताह 2025

भोपाल ।राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर 14 नवंबर को बाइक रैली एवं विधिक जागरूकता...

सुंदरकांड पाठ, भजन संध्या और रंग-बिरंगे गुब्बारे छोडकऱ होगा भोजपाल मेले का शुभारंभ

भेल भोपाल।राजा भोज की स्मृति में राजधानी के भेल दशहरा मैदान पर मध्य प्रदेश...

एनआरआई कॉलेज में धूमधाम से निकली वेंकटेंश बालाजी की बारात

भोपाल ।रायसेन रोड सज्जन सिंह नगर स्थित एनआरआई संस्थान में लक्ष्मी पद्मावती वेंकटेंश बालाजी हनुमान...

भेल ऑफिसर्स क्लब, भोपाल में “ओपन टेनिस टूर्नामेंट का शुभारंभ

भेल भोपालभेल ऑफिसर्स क्लब में “ओपन टेनिस टूर्नामेंट का  (विंटर एडिशन 2025)” का शुभारंभ...

More like this

🇮🇳 गुजरात ATS ने पाक के बायोटेरर नेटवर्क का किया पर्दाफाश, देश में तबाही मचाने की थी साजिश

गुजरात ATS (एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड) ने पाकिस्तान के एक बड़े बायोटेरर (Bioterror) नेटवर्क का...

Russia Cruise Missile 9M729:रूस की मिसाइल 9M729 कितनी खतरनाक? जानें अमेरिका से क्यों हुआ था विवाद और नाटो को क्यों है डर

Russia Cruise Missile 9M729:रूस की सबसे विवादास्पद और खतरनाक मानी जाने वाली क्रूज़ मिसाइल...