भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का आगाज़: पर्थ में पहला मुकाबला, ऑस्ट्रेलिया ने चुनी गेंदबाजी
पर्थ। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज पर्थ स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। उन्होंने कहा, “विकेट अच्छा दिख रहा है, थोड़ी नमी है, इसलिए हम पहले गेंदबाजी करेंगे।”
वहीं भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि वे भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे, लेकिन अब टीम बल्लेबाजी के लिए पूरी तरह तैयार है।
मुकाबले की खास बात यह है कि ऑप्टस स्टेडियम में दोनों टीमें पहली बार वनडे मैच में आमने-सामने हो रही हैं। 26 वर्षीय शुभमन गिल पहली बार वनडे टीम की कप्तानी कर रहे हैं। दूसरी ओर, विराट कोहली और रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं।