टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने रणजी ट्रॉफी में अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से धूम मचा दी है. तमिलनाडु के ख़िलाफ़ खेले जा रहे मैच में रिंकू के बल्ले ने आग उगली. उन्होंने विरोधी टीम के गेंदबाज़ी आक्रमण को ध्वस्त करते हुए 176 रनों की एक धुआंधार पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान रिंकू ने कुल 17 चौके और 6 छक्के जड़े.
रिंकू सिंह की इस दमदार पारी की बदौलत ही उत्तर प्रदेश की टीम तमिलनाडु के पहली पारी के 455 रनों के जवाब में 460 रन बनाने में सफल रही.
1. तमिलनाडु के गेंदबाज़ों को जमकर धोया
रिंकू सिंह ने उस समय क्रीज़ पर ज़िम्मेदारी संभाली जब उत्तर प्रदेश को मज़बूत साझेदारी की सख़्त ज़रूरत थी.
- आक्रमण: उन्होंने पिच पर आते ही तमिलनाडु के गेंदबाज़ों पर हमला बोल दिया और तेज़ी से रन जुटाए.
- आंकड़े: रिंकू ने 247 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 176 रन बनाए.
2. महत्वपूर्ण साझेदारियाँ
रिंकू ने न केवल तूफ़ानी पारी खेली, बल्कि टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण साझेदारियाँ भी कीं.
- शिवम मावी के साथ: उन्होंने शिवम मावी के साथ मिलकर 104 रनों की शतकीय साझेदारी की.
- अन्य साझेदारियाँ: इसके अलावा, रिंकू ने शिवम शर्मा और कार्तिक यादव के साथ भी अर्धशतकीय साझेदारियाँ निभाईं, जिससे यूपी का स्कोर 450 के पार पहुँचा.
3. उत्तर प्रदेश की पारी का हाल
उत्तर प्रदेश की पारी की शुरुआत अच्छी रही थी, लेकिन मध्यक्रम में जल्दी विकेट गिरने से टीम थोड़ी मुश्किल में थी.
- शुरुआत: माधव कौशिक और अभिषेक गोस्वामी ने पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़े.
- मध्यक्रम: गोस्वामी ने 79 और आर्यन ने 43 रन बनाए, लेकिन कप्तान करण शर्मा (11 रन) जल्दी आउट हो गए.
- रिंकू की भूमिका: रिंकू ने इसके बाद मोर्चा संभाला और टीम को तमिलनाडु के स्कोर से आगे निकलने में मदद की.
4. टीम इंडिया में कम मौके मिलने का दर्द
रणजी ट्रॉफी में रिंकू का यह प्रदर्शन ऐसे समय में आया है जब उन्हें हाल के दिनों में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बहुत कम मौके मिले हैं.
- एशिया कप 2025: रिंकू को एशिया कप 2025 में केवल एक मैच खेलने का मौका मिला था.
- ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ T20: ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पाँच मैचों की टी20 सीरीज़ में भी उन्हें केवल एक ही मैच में जगह मिली थी.
यह भी पढ़िए: अमेरिका से गैंगस्टर Anmol Bishnoi भारत लाया गया, NIA एयरपोर्ट से सीधे पटियाला हाउस कोर्ट पेश करेगी
5. दक्षिण अफ्रीका सीरीज़ पर नज़र
अब क्रिकेट प्रेमियों की नज़र इस बात पर होगी कि दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ होने वाली टी20 सीरीज़ में रिंकू सिंह को प्लेइंग 11 में कितने मौके मिलते हैं.
- उम्मीदें: घरेलू क्रिकेट में इस शानदार प्रदर्शन के बाद चयनकर्ता उन पर ध्यान देंगे और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का ज़्यादा मौका मिलेगा.
