18.8 C
London
Sunday, June 22, 2025
Homeराज्य15 लाख का क्रेडिट कार्ड.. फ्री कोचिंग और खाते में 35000, छात्रों...

15 लाख का क्रेडिट कार्ड.. फ्री कोचिंग और खाते में 35000, छात्रों के लिए झारखंड सरकार की स्‍कीम

Published on

कैसा रहेगा..अगर 10वीं पास करने के बाद आगे की फीस सरकार भरे? साथ में 4000 रुपये महीने तक पैसा खाते में आ जाए! यही नहीं 15 लाख रुपये की लिमिट वाला स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड भी बन जाए! जी, यह सब सच हो सकता है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) आज मंगलवार 27 मई को 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। अगर आप 10वीं में अच्छे नंबरों से बाजी मारने में सफल रहते हैं तो ऐसी कई स्कॉलरशिप योजनाओं का फायदा उठा सकते हैं।

झारखंड में करीब 4 लाख छात्र-छात्राओं ने इस साल 10वीं की परीक्षा दी थी। आज सुबह 11.30 बजे के बाद उनका रिजल्ट जारी हो जाएगा। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं को उनकी मेहनत का फल मिल जाएगा। आप झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट यहां क्लिक करके भी जान सकते हैं। राज्य के स्टुडेंट्स को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से झारखंड में कई योजनाएं चल रही हैं। कई योजनाएं ऐसी भी हैं, जो आपको आगे NEET-JEE जैसे एग्जाम की तैयारी करने में भी मदद कर सकती हैं। यही नहीं आगे की पढ़ाई के लिए स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड के जरिए एजुकेशन लोन का भी इंतजाम हो सकता है।

फ्री कोचिंग साथ में 2500 रुपये महीना भी
मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत आप 10वीं के बाद JEE, NEET, CLAT जैसे एग्जाम के लिए प्रतिष्ठित संस्थानों में फ्री कोचिंग ले सकते हैं। यही नहीं सरकार कोचिंग के दौरान हर महीने 2500 रुपये Stipend भी देगी। इसके लिए शर्त है कि छात्र या छात्रा ने झारखंड के मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं पास की हो। साथ ही वह झारखंड के नागरिक हों। इसके अलावा Entrance Exam की पात्रता की शर्तें भी पूरी होनी चाहिए। अगर आपके परिवार की सालाना आय 8 लाख रुपये से कम हैं और आपने 10वीं में अच्छे नंबर हासिल किए हैं तो इस योजना के जरिए फ्री कोचिंग ले सकते हैं।

45% नंबर आने पर भी 10,000 रुपये
सोचिए 10वीं में 45% नंबर आने पर भी स्कॉलरशिप के तौर पर 10,000 रुपये मिल जाएं तो? मेधावी पुत्र/पुत्री छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत रजिस्टर्ड श्रमिकों के बच्चों को पहली क्लास से ग्रेजुएशन तक पढ़ाई के दौरान स्कॉलरशिप मिलती है। इस योजना के तहत 5000 रुपये से 50,000 रुपये तक दिए जाते हैं। 9वीं से 12वीं कक्षा तक परीक्षा में 45% अंक लाने पर 10,000 रुपये मिल सकते हैं। अगर 10वीं में 45 फीसदी नंबर आते हैं और आपके माता-पिता में से कोई भी रजिस्टर्ड निर्माण श्रमिक है तो आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

15 लाख का क्रेडिट कार्ड
झारखंड में गुरुजी स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत एजुकेशन लोन के लिए 15 लाख रुपये की लिमिट वाला क्रेडिट कार्ड दिया जाता है। इस क्रेडिट कार्ड से 4 फीसदी की मामूली ब्याज दर पर एजुकेशन लोन लिया जा सकता है। छात्राओं को तो अलग से लाभ मिलते हैं। यह लोन 15 साल में लौटाना होता है। झारखंड बोर्ड 10वीं में अच्छे नंबर से पास होने के बाद अगर आप कोई प्रतिष्ठित संस्थान से डिप्लोमा करना चाहते हैं तो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

10वीं के बाद फीस भरेगी सरकार
झारखंड पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत SC/ST/OBC और अल्पसंख्यक छात्रों को 10वीं पास के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन तक हर साल स्कॉलरशिप मिल सकती है। सरकार की ओर से 35,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक की स्कॉलरशिप मिलती है। 10वीं पास करने के तुरंत बाद आप ग्रुप-4 के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको 10वीं के बाद आगे की पढ़ाई जारी रखनी होगी। ग्रुप-4 में डे-स्कॉलर्स को 30,000 रुपये और हॉस्टल में रहने वालों को 35,000 रुपये स्कॉलरशिप मिलती है। इसके जरिए ट्यूशन फीस, शैक्षिक भत्ता और मेंटनेंस फीस कवर होती है।

Latest articles

भेल लेडिस क्लब ने बनाया योग दिवस 

भेल भोपालभेल लेडिस क्लब ने बनाया योग दिवस,लेडीज क्लब द्वारा संचालित हेल्पिंग हैंड्स के...

मध्य प्रदेश में फिर तबादलों पर रोक शिक्षा विभाग में भी कई अधिकारियों के ट्रांसफर

मध्य प्रदेश में फिर तबादलों पर रोक शिक्षा विभाग में भी कई अधिकारियों के...

बीएचईएल ने उत्साह के साथ योग दिवस मनाया

बीएचईएल झांसीबीएचईएल ने उत्साह के साथ योग दिवस मनाया,कंपनी के कर्मचारियों एवं प्रशिक्षुओं के...

बीएचईएल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

हरिद्वारबीएचईएल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया,देश और विश्व के साथ-साथ भील हरिद्वार में...

More like this

मध्य प्रदेश में सदानिरा समागम का आगाज CM मोहन यादव बोले- प्रदेश में गंगा-यमुना से भी ज्यादा जल

CM : मध्य प्रदेश में जल संरचनाओं के संरक्षण के लिए चलाए जा रहे...

MP Unique Transfer: भ्रष्टाचार में जेल में बंद पटवारी का भी हो गया ट्रांसफर

MP Unique Transfer:हाल ही में मध्य प्रदेश में तबादला नीति के तहत अधिकारियों और...