IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है. इस मैच में एक बार फिर इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी, जिसके बाद पहले दिन टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी शानदार रही. कप्तान शुभमन गिल ने ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए शतक जड़ा. यह इस सीरीज़ में गिल का दूसरा शतक है. शुभमन गिल ने शतक लगाकर इतिहास रच दिया है; उन्होंने वो कारनामा कर दिखाया है जो टेस्ट मैच में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे दिग्गज भी इंग्लैंड की धरती पर नहीं कर पाए थे.
पहले दिन शतक जड़कर गिल ने रचा इतिहास
दूसरे टेस्ट के पहले दिन, शुभमन गिल ने शुरुआत में थोड़ा समय लिया, लेकिन उसके बाद उन्होंने न सिर्फ़ शानदार शॉट्स लगाते हुए पारी को आगे बढ़ाया, बल्कि अपना शतक भी पूरा किया. इसके साथ ही, शुभमन गिल अब इंग्लैंड की धरती पर दो अलग-अलग टेस्ट मैचों के पहले दिन शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं. महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली भी इंग्लैंड में यह कारनामा नहीं कर पाए थे. यह गिल का साल 2025 का चौथा शतक है. इस साल सभी फॉर्मेट में उनके बल्ले से 4 शतक निकले हैं, जिनमें से 2 तो इसी सीरीज़ में आए हैं.
पहले दिन का खेल: भारत की मज़बूत स्थिति
पहले दिन का खेल खत्म होने तक, टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 310 रन बना लिए थे. टीम इंडिया इस मैच में 3 बदलावों के साथ उतरी है. जसप्रीत बुमराह, साई सुदर्शन और शार्दुल ठाकुर एजबेस्टन टेस्ट का हिस्सा नहीं हैं. साई सुदर्शन के बाहर होने की वजह से करुण नायर नंबर-3 पर बल्लेबाज़ी करते दिखे, लेकिन एक बार फिर करुण ने निराश किया. पहले दिन बल्लेबाज़ी करते हुए करुण 31 रन बनाकर आउट हो गए. इसके अलावा, केएल राहुल भी पहली पारी में ज़्यादा बल्लेबाज़ी नहीं कर पाए और महज़ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
जायसवाल का दमदार प्रदर्शन और अन्य बल्लेबाजों का हाल
यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाज़ी का मुज़ाहिरा पेश किया, हालांकि वह शतक से चूक गए. पहले दिन जायसवाल 87 रन बनाकर पवेलियन लौटे. ऋषभ पंत भी पहले दिन 25 रन बनाकर आउट हुए. नीतीश रेड्डी को भी इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में चुना गया है, लेकिन यह खिलाड़ी बल्लेबाज़ी में फ्लॉप साबित हुआ. नीतीश पहले दिन सिर्फ़ 1 रन बनाकर आउट हो गए.
यह भी पढ़िए: T20 World Cup 2026: 13वीं टीम ने मारी एंट्री, अब भारत-पाक मुकाबले पर सबकी नज़र
गिल और जडेजा ने संभाली पारी
फिलहाल, शुभमन गिल 114 रन बनाकर और रवींद्र जडेजा 41 रन बनाकर नाबाद हैं. इंग्लैंड की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए पहले दिन क्रिस वोक्स ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए. भारत की स्थिति मजबूत है और उम्मीद है कि दूसरे दिन भी बल्लेबाज़ बड़ा स्कोर खड़ा करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह मैच की पहली दिन की रिपोर्ट पर आधारित है. मैच का परिणाम और आगे का खेल इस जानकारी के बाद बदल सकता है.