8.4 C
London
Thursday, January 22, 2026
Homeराज्यSDM अमित चौधरी के नाम से ऑडियो वायरल! 54 सेकंड के इस...

SDM अमित चौधरी के नाम से ऑडियो वायरल! 54 सेकंड के इस क्लिप से मची हलचल

Published on

टोंक:

राजस्थान में थप्पड़ कांड के बाद चर्चा में आए मालपुरा के एसडीएम अमित चौधरी एक बार फिर सुर्खियों में है। उनको लेकर एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि एसडीएम अमित चौधरी एक पटवारी को गाली गलौज कर धमका रहे हैं। गाली गलौज का यह ऑडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि देवली उनियारा विधानसभा के उपचुनाव के दौरान मालपुरा के एसडीएम अमित चौधरी को निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने थप्पड़ जड़ दिया था। इसके कारण एसडीएम अमित चौधरी काफी सुर्खियों में रहे थे।

54 सेकंड के ऑडियो में धमकाया
सोशल मीडिया पर एसडीएम अमित चौधरी होने का दावा करते हुए 54 सेकंड का यह ऑडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। इसमें एक शख्स कह रहा है कि ‘विजय मैं तुम्हें कितने दिनों से एक काम को लेकर कह रहा हूं, तू रोज उसको टाल कर चला जाता है, हल्के में ले लिया है क्या मुझे। इस पर दूसरा विजय नाम का शख्स, जिसके पटवारी होने दावा किया गया है। उसने कहा कि मेरे पास आज ही सीट आई है। मेरे पास मुआवजे के इतने काम आ रहे हैं, इसलिए टाइम नहीं मिल पा रहा है। इस पर सामने वाला कहता है कि जब मैंने तुम्हें कोई काम कहा है, तो उसे पहले करना चाहिए। इस पर पटवारी विजय सॉरी सर कह कर माफी मांगता है।

विजय को धमकाते हुए ऑडियो में गाली गलौज
इस पर कथित एसडीएम के धमकाने पर पटवारी ने कहा कि साहब वर्कलोड ही इतना है। इस पर कथित एसडीएम कहता है कि काहे का वर्कलोड और गाली गलौज करता है। पटवारी कहता है कि साहब आप लिखित में आदेश दे दीजिए। इस पर वह कथित एसडीएम गाली गलौज करते हुए कहता है कि इधर आओ, मैं तुम्हें एक साथ सारे आदेश देता हूं। इधर, वायरल हुए इस ऑडियों के टोंक जिले के मालपुरा के हर मोबाइल फोन पर गूंज सुनाई दे रही है। वहीं, ‘नवभारत टाइम्स’ ने एसडीएम अमित चौधरी से उनकी प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की। उन्हें बुधवार दोपहर दो बार 1.14 और 1.17 बजे फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। वहीं, जिस पटवारी को धमकाने का दावा किया जा रहा है, उसका भी फोन स्विच ऑफ है।

विवादों से पहले भी रह चुका है एसडीएम का नाता
बता दें कि मालपुरा के एसडीएम अमित चौधरी का पहले भी विवादों से नाता रह चुका है। उपचुनाव के दौरान उन पर कथित तौर पर मतदाताओं को धमकाने का आरोप लगे था। इसके बाद इस आरोपों के चलते निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था। इससे पहले हिंडोली में भी दलित महिला के साथ विवाद के चलते उनके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज हुई थी। इधर, इस घटनाक्रम को लेकर पटवारी विजय चौधरी के नाम का ट्रांसफर ऑर्डर भी सामने आया है, जिसे 8 अप्रेल को मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी ने अपने हस्ताक्षर से जारी किया किया है। जिसमेें पटवारी विजय चौधरी का बृजलाल नगर से हटाकर आंटोली लगा दिया है, उनके स्थान पर गुलगांव पटवारी ओमप्रकाश चौधरी को बृजलाल नगर का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है।

 

Latest articles

जीभ का कैंसर (Tongue Cancer): क्या यह पूरी तरह ठीक हो सकता है? स्टेज-1 के इन लक्षणों को भूलकर भी न करें नजरअंदाज!

Tongue Cancer: अक्सर हम जीभ पर होने वाले छालों या निशानों को साधारण समझकर...

बीएचईएल भोपाल में हिंदी ई-पत्रिका “सृजन” के चतुर्थ अंक का विमोचन

भेल भोपाल।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल), भोपाल में टूल एवं गेज विनिर्माण विभाग की...

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने स्लॉटर हाउस का किया निरीक्षण—बजरंग दल का महापौर निवास पर प्रदर्शन, कांग्रेस ने ईओडब्ल्यू में की शिकायत

भोपाल।जिंसी स्थित स्लॉटर हाउस एवं कथित गौमांस हत्याकांड को लेकर भोपाल की राजनीति गरमा...

More like this

प्रदेश कर्मचारियों-पेंशनरों को 35 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा

भोपाल।राजस्थान और हरियाणा की तर्ज पर प्रदेश सरकार अपने 10 लाख से अधिक अधिकारियों,...

आयकर विभाग का गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर के ठिकानों पर छापा

इंदौर।इंदौर स्थित बीओआर गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के कार्यालय और कंपनी के डायरेक्टर्स के आवासों...

परीक्षाएं होंगी पारदर्शिता 1 लाख भर्तियों का कैलेंडर जारी : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर  ।मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं से वादा...