भागलपुर:
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर चर्चा में हैं। जेडीयू विधायक ने इस बार मुसलमानों को लेकर विवादित बयान दिया है। भारत के मुसलमानों को लेकर अजीबोगरीब दावा किया है। उन्होंने कहा है कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट होता है, और पाकिस्तान की टीम जीत जाती है, तो भारत के मुसलमान खुश हो जाते हैं और पटाखे फोड़ने लगते हैं।
अक्सर चर्चा में रहते हैं गोपाल मंडल
जेडीयू के गोपलपुर विधायक गोपाल मंडल अपने बोल को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। कभी पत्रकारों से भीड़ जाते हैं तो कभी स्टेज पर अश्लील हरकत करने लगते हैं। इस बार भारत-पाकिस्तान मैच के परिणाम को लेकर विवादित बयान दिया है। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, गोपाल मंडल मंगलवार को नवगछिया के इस्माइलपुर प्रखंड के जयमंगल टोला में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने पहुंचे थे।
हिंदुस्तान के मुसलमान फोड़ते हैं पटाखे
उद्घाटन के दौरान जेडीयू विधायक ने खेला का महत्व बताते हुए कहा कि खेल से आपसी दुश्मनी समाप्त हो जाती है। जब भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होता है तो दोनों देश के खिलाड़ी आपस में तालमेल बिठा लेते हैं। अगर भारत जीतता है तो हिंदू पटाखे फोड़ने लगते हैं, और पाकिस्तान जीतता है तो हिंदुस्तान के मुसलमान भी पटाखे फोड़ते हैं। गोपाल मंडल का यह बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है
होली मिलन समारोह में भी चर्चा में आए थे गोपाल मंडल
जेडीयू विधायक गोपाल मंडल होली मिलन समारोह में अश्लील गीत गाकर विवाद में आ गए थे। इसको लेकर जमकर सियासत भी हुई थी। विवाद गरमाया तो गोपाल मंडल ने गायक सुनील छैला बिहारी पर सारा आरोप मढ़ दिया था। इस पर डीजीपी ने बिना नाम लिए कहा था कि ऐसे लोगों का प्रतिकार होना चाहिए। इन सब के बीच कुछ दिन पहले ही पटना में पत्रकारों से भी गोपाल मंडल भीड़ गए थे, और असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया था। बाद में उन्होंने माफी भी मांगी थी।
