MP Weather Update: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य में इस समय एक मजबूत बारिश का सिस्टम सक्रिय है. बुधवार को भोपाल समेत कई ज़िलों में ज़बरदस्त बारिश हुई, जिसके चलते मंडला, शिवपुरी और अन्य इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, जुलाई का पूरा महीना भारी बारिश वाला रहने वाला है. मौसम विभाग ने आज, शुक्रवार (4 जुलाई) को भी कई ज़िलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, और अलग-अलग क्षेत्रों के लिए अलर्ट जारी किए गए हैं.
एमपी में लगातार जारी है बारिश का दौर
जुलाई के महीने में मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है. गुरुवार, 3 जुलाई को भोपाल सहित लगभग 20 ज़िलों में बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को रीवा, खजुराहो और दतिया में लगभग डेढ़ इंच बारिश दर्ज की गई, वहीं मंडला और शिवपुरी में करीब आधा इंच पानी गिरा. इसके अलावा, भोपाल, बैतूल, गुना, ग्वालियर, इंदौर, श्योपुर, दमोह, जबलपुर, सतना, सीधी, उमरिया, बालाघाट, धार, मऊगंज, शाजापुर, देवास और आगर-मालवा सहित 20 से ज़्यादा ज़िलों में भी पानी बरसा.
कई ज़िलों में बाढ़ जैसे हालात, जनजीवन प्रभावित
मंडला ज़िले के बिछिया इलाके में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कई गाँवों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. जलभराव की वजह से ग्रामीणों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. वहीं, शिवपुरी ज़िले में सिंध नदी उफान पर है, जिसके कारण जलस्तर बढ़ने से अटल सागर बांध के दो गेट खोलने पड़े. शिवपुरी के कोलारस इलाके में तो स्थिति और भी गंभीर है. वहाँ के कई गाँवों में बारिश का पानी स्कूलों, मंदिरों और यहाँ तक कि घरों में भी घुस गया है, जिससे स्थानीय निवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी तरह, उमरिया में कठली नदी का जलस्तर पुल तक पहुँच गया है, जिससे आवागमन बाधित हो रहा है.
आज 5 ज़िलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश के कई ज़िलों में सामान्य से ज़्यादा बारिश होने की संभावना है. शुक्रवार (4 जुलाई) को मौसम विभाग ने अशोकनगर, सागर, विदिशा, दमोह, पन्ना में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन ज़िलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसका मतलब है कि इन क्षेत्रों में बहुत भारी बारिश की संभावना है.
यह भी पढ़िए: Amarnath Yatra: भक्तों के जयकारे सुरक्षा पुख्ता और 3 लाख से ज़्यादा रजिस्ट्रेशन
मजबूत बारिश सिस्टम सक्रिय, अगले 4 दिन सतर्क रहें
वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि मानसून ट्रफ मध्य प्रदेश से होकर गुजर रहा है. साथ ही, एक और ट्रफ और चक्रवाती परिसंचरण सिस्टम का भी असर है. इन्हीं सब के कारण राज्य में अगले 4 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के मुताबिक, आने वाले दिनों में भी कई ज़िलों में बारिश जारी रहेगी. मानसून ट्रफ के कारण राज्य के दक्षिणी हिस्से में ज़्यादा बारिश हो रही है. अगले 4 से 5 दिनों में भारी बारिश की चेतावनी है और अलग-अलग क्षेत्रों के लिए ब्लू और ऑरेंज अलर्ट जारी किए गए हैं.
डिस्क्लेमर: यह जानकारी मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमानों पर आधारित है. स्थानीय मौसम की स्थिति में अचानक बदलाव संभव है. किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन और मौसम विभाग की आधिकारिक सूचनाओं पर ध्यान दें.