21.9 C
London
Wednesday, August 27, 2025
Homeराज्यMP Weather Update: मध्य प्रदेश में अगले 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट...

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में अगले 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट आज 5 ज़िलों में मूसलाधार वर्षा की चेतावनी कई जगह बाढ़ जैसे हालात

Published on

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य में इस समय एक मजबूत बारिश का सिस्टम सक्रिय है. बुधवार को भोपाल समेत कई ज़िलों में ज़बरदस्त बारिश हुई, जिसके चलते मंडला, शिवपुरी और अन्य इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, जुलाई का पूरा महीना भारी बारिश वाला रहने वाला है. मौसम विभाग ने आज, शुक्रवार (4 जुलाई) को भी कई ज़िलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, और अलग-अलग क्षेत्रों के लिए अलर्ट जारी किए गए हैं.

एमपी में लगातार जारी है बारिश का दौर

जुलाई के महीने में मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है. गुरुवार, 3 जुलाई को भोपाल सहित लगभग 20 ज़िलों में बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को रीवा, खजुराहो और दतिया में लगभग डेढ़ इंच बारिश दर्ज की गई, वहीं मंडला और शिवपुरी में करीब आधा इंच पानी गिरा. इसके अलावा, भोपाल, बैतूल, गुना, ग्वालियर, इंदौर, श्योपुर, दमोह, जबलपुर, सतना, सीधी, उमरिया, बालाघाट, धार, मऊगंज, शाजापुर, देवास और आगर-मालवा सहित 20 से ज़्यादा ज़िलों में भी पानी बरसा.

कई ज़िलों में बाढ़ जैसे हालात, जनजीवन प्रभावित

मंडला ज़िले के बिछिया इलाके में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कई गाँवों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. जलभराव की वजह से ग्रामीणों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. वहीं, शिवपुरी ज़िले में सिंध नदी उफान पर है, जिसके कारण जलस्तर बढ़ने से अटल सागर बांध के दो गेट खोलने पड़े. शिवपुरी के कोलारस इलाके में तो स्थिति और भी गंभीर है. वहाँ के कई गाँवों में बारिश का पानी स्कूलों, मंदिरों और यहाँ तक कि घरों में भी घुस गया है, जिससे स्थानीय निवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी तरह, उमरिया में कठली नदी का जलस्तर पुल तक पहुँच गया है, जिससे आवागमन बाधित हो रहा है.

आज 5 ज़िलों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश के कई ज़िलों में सामान्य से ज़्यादा बारिश होने की संभावना है. शुक्रवार (4 जुलाई) को मौसम विभाग ने अशोकनगर, सागर, विदिशा, दमोह, पन्ना में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन ज़िलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसका मतलब है कि इन क्षेत्रों में बहुत भारी बारिश की संभावना है.

यह भी पढ़िए: Amarnath Yatra: भक्तों के जयकारे सुरक्षा पुख्ता और 3 लाख से ज़्यादा रजिस्ट्रेशन

मजबूत बारिश सिस्टम सक्रिय, अगले 4 दिन सतर्क रहें

वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि मानसून ट्रफ मध्य प्रदेश से होकर गुजर रहा है. साथ ही, एक और ट्रफ और चक्रवाती परिसंचरण सिस्टम का भी असर है. इन्हीं सब के कारण राज्य में अगले 4 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के मुताबिक, आने वाले दिनों में भी कई ज़िलों में बारिश जारी रहेगी. मानसून ट्रफ के कारण राज्य के दक्षिणी हिस्से में ज़्यादा बारिश हो रही है. अगले 4 से 5 दिनों में भारी बारिश की चेतावनी है और अलग-अलग क्षेत्रों के लिए ब्लू और ऑरेंज अलर्ट जारी किए गए हैं.

यह भी पढ़िए: हमें समस्याओं से चिंतित होने की जगह समाधान पर विचार करना चाहिए—डा. व्यास— बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महविद्यालय भेल में संगोष्ठी

डिस्क्लेमर: यह जानकारी मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमानों पर आधारित है. स्थानीय मौसम की स्थिति में अचानक बदलाव संभव है. किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन और मौसम विभाग की आधिकारिक सूचनाओं पर ध्यान दें.

Latest articles

अंतरराष्ट्रीय—राष्ट्रीय हिन्दी सेवा सम्मान समारोह में सुरेश सोनपुरे सम्मानित

भेल भोपाल।अंतरराष्ट्रीय—राष्ट्रीय हिन्दी सेवा सम्मान समारोह में सुरेश सोनपुरे सम्मानित,न्यू काव्य दर्शन फाउंडेशन द्वारा...

कॉरपोरेट इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के छात्र आदित्य का समर ओलंपिक खेल लॉस एंजिलिस के लिए चयन

भेल भोपाल।कॉरपोरेट इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के छात्र आदित्य का समर ओलंपिक खेल लॉस एंजिलिस...

भोपाल चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारिणी की मासिक बैठक  

भोपाल।भोपाल चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारिणी की मासिक बैठक,भोपाल चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स...

कृषि फूड आधारित उद्योग लगाने पर उद्यमियों को 5 हजार प्रति कर्मी 10 साल तक देंगे— मोहन यादव

भोपाल।— लघु उद्योग भारती के स्टार्टअप उद्यमी महाकुंभ 2025 में मुख्यमंत्री ने की घोषणा—...

More like this

भगवान भरोसे देश का भविष्य रुपयों की बर्बादी,चिचला गाँव में, स्कूल भवन में रात में जमती है शराबियों की महफिल

बड़वाह।भगवान भरोसे देश का भविष्य रुपयों की बर्बादी,चिचला गाँव में, स्कूल भवन में रात...

विहिप की जिला बैठक में स्थापना दिवस,संगठन के विस्तार पर चर्चा हुई,नव दायित्व की घोषणा की

बड़वाह से सचिन शर्मा विहिप की जिला बैठक में स्थापना दिवस,संगठन के विस्तार पर चर्चा...