नई दिल्ली।
एशिया कप टी-20: भारतीय टीम का ऐलान, सूर्यकुमार कप्तान और शुभमन उपकप्तान,9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप टी-20 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। चीफ सिलेक्टर अजीत अगारकर ने मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे टीम की घोषणा की। टीम की कमान अनुभवी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, जबकि भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को उपकप्तान नियुक्त किया गया है।
इस वर्ष एशिया कप का आयोजन भारत की मेजबानी में होना था, लेकिन पाकिस्तान के भारत में खेलने से इंकार करने के बाद टूर्नामेंट को यूएई में आयोजित किया जा रहा है। प्रतियोगिता की शुरुआत 9 सितंबर से होगी और भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई से खेलेगी।
यह भी पढ़िए: बाबूलाल गौर कॉलेज में सेमीनार का आयोजन
भारतीय स्क्वॉड, विकेटकीपर: संजू सैमसन, जितेश शर्मा, बल्लेबाज: (अन्य खिलाड़ियों की सूची आगे शामिल होगी)। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी और शुभमन गिल की उपकप्तानी में भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में खिताब जीतने के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरेगी।