IND vs WI: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का बिगुल आज गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में बजने जा रहा है. मेज़बान भारत अपने पड़ोसी देश श्रीलंका के खिलाफ टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच खेलेगा. दोनों ही टीमें इस बड़े मुकाबले में जीत के साथ अपनी दावेदारी मज़बूत करना चाहेंगी. भारतीय टीम ने हाल के समय में वनडे फॉर्मेट में जो शानदार प्रदर्शन दिखाया है, उससे हरमनप्रीत कौर की यह ‘सेना’ खिताब की प्रबल दावेदार बन गई है.
आज शुरू हो रहा है महिला वर्ल्ड कप का घमासान
महिला वर्ल्ड कप 2025 का आगाज़ आज भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले मैच से हो रहा है. पूरे देश की निगाहें टीम इंडिया पर टिकी हैं, जो इस पहले मैच में जीत हासिल कर आगे के लिए आत्मविश्वास बटोरना चाहेगी. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:14 बजे (14:14 IST) शुरू होगा.
टीम इंडिया: खिताब की मज़बूत दावेदार
भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपनी मौजूदा फॉर्म के कारण बेहद मज़बूत स्थिति में है. टीम की बल्लेबाजी की गहराई और शानदार गेंदबाजी यूनिट उसे एक खतरनाक टीम बनाती है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया इस बार अपने घरेलू मैदान और दर्शकों के सामने खिताब जीतने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहेगी. उम्मीद है कि टीम अपनी मज़बूत बल्लेबाजी और अनुभवी स्पिन अटैक के दम पर श्रीलंका को कड़ी चुनौती देगी.
पिच और मौसम का हाल: कैसी होगी गुवाहाटी की चुनौती?
गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच मैच के नतीजे में अहम भूमिका निभाएगी. पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलेगी या गेंदबाजों को, इस पर दोनों टीमों की रणनीति निर्भर करेगी. मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दौरान मौसम साफ रहने की उम्मीद है, जिससे फैंस को बिना रुकावट के पूरा मुकाबला देखने को मिल सकता है.
संभावित प्लेइंग इलेवन और सीधा प्रसारण
मैच से पहले दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर काफी चर्चा है. भारतीय टीम सबसे संतुलित और फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरना चाहेगी. इस महामुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा, जिससे क्रिकेट प्रेमी इस रोमांचक मैच का हर पल देख सकेंगे.
यह भी पढ़िए: भेल की थ्रिफ्ट सोसायटी का विवाद सीटू यूनियन तक पहुंचा, दो पदाधिकारियों ने दिए इस्तीफे
श्रीलंका के खिलाफ जीत की तैयारी
रिकॉर्ड्स भले ही भारतीय टीम के पक्ष में हों, लेकिन वर्ल्ड कप में हर मैच एक नई चुनौती लेकर आता है. श्रीलंका की टीम भी उलटफेर करने का माद्दा रखती है, पर भारत अपने घरेलू मैदान और हालिया फॉर्म का पूरा फायदा उठाकर मैच पर पकड़ बनाने की कोशिश करेगा. भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला सिर्फ जीत से ज़्यादा टूर्नामेंट में अपनी लय सेट करने का अवसर है.