ICC Latest Rankings: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में अपनी घातक गेंदबाजी का जलवा दिखाने वाले तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज को ताज़ा ICC टेस्ट रैंकिंग में बड़ा इनाम मिला है. सिराज के साथ-साथ स्पिनर कुलदीप यादव और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस का फायदा उठाया है. भारत ने यह पहला टेस्ट मुकाबला एक पारी और 140 रनों के बड़े अंतर से जीता था, जिससे खिलाड़ियों की रैंकिंग में जबरदस्त उछाल आया है.
बुमराह का दबदबा बरकरार
टेस्ट क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में भारतीय गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह का दबदबा अभी भी कायम है. बुमराह अपनी नंबर एक की कुर्सी पर मजबूती से टिके हुए हैं. हालांकि, इस बीच मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने टॉप 10 में अपनी जगह और भी मज़बूत कर ली है.
सिराज को मिली करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग
मोहम्मद सिराज ने वेस्टइंडीज की पहली पारी में अपनी धारदार गेंदबाजी से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था. इस शानदार प्रदर्शन के दम पर सिराज ने ICC टेस्ट रैंकिंग में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल की है. उनकी रैंकिंग में यह उछाल इस बात का सबूत है कि वह लगातार टेस्ट फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की करते जा रहे हैं.
कुलदीप यादव की लंबी छलांग
स्पिनर कुलदीप यादव को भी वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने बेहतरीन प्रदर्शन का फायदा मिला है. कुलदीप ने रैंकिंग में सात स्थानों की लंबी छलांग लगाई है. उनकी फिरकी ने कैरेबियाई बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया, जिससे टीम इंडिया को यह बड़ी जीत हासिल हुई. कुलदीप का यह प्रदर्शन भविष्य के मुकाबलों के लिए टीम के लिए एक अच्छा संकेत है.
जडेजा और अश्विन भी चमके
सिर्फ तेज़ गेंदबाज़ और चाइनामैन स्पिनर ही नहीं, बल्कि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और आर. अश्विन ने भी अपनी रैंकिंग में सुधार किया है. खासकर जडेजा, जो गेंद और बल्ले दोनों से कमाल करते हैं, उन्होंने अपनी ऑलराउंडर रैंकिंग में अपनी स्थिति और मज़बूत की है. उनका लगातार अच्छा प्रदर्शन टीम इंडिया को टेस्ट में नंबर वन बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.
यह भी पढ़िए: भेल भोपाल यूनिट में राजभाषा वैजयंती शील्ड एवं राजभाषा गौरव सम्मान समारोह
टेस्ट में भारत की बादशाहत
टीम इंडिया इस समय टेस्ट क्रिकेट में सबसे बेहतरीन टीमों में से एक बनी हुई है. बुमराह, सिराज, और स्पिन तिकड़ी (अश्विन, जडेजा, कुलदीप) का संयोजन किसी भी विरोधी टीम को धूल चटाने के लिए काफी है. खिलाड़ियों की व्यक्तिगत रैंकिंग में सुधार टीम के सामूहिक प्रदर्शन को भी दर्शाता है।