IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने एक खास उपलब्धि हासिल की है. इंटरनेशनल कप्तान के तौर पर टीम इंडिया के लिए 1,000 रन पूरे करने वाले वह 12वें कप्तान बन गए हैं. इस रिकॉर्ड को बनाते हुए गिल ने रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस दूसरे टेस्ट मैच में, टीम इंडिया ने अपनी पकड़ मज़बूत कर ली है.
कप्तान के तौर पर गिल ने पूरे किए 1,000 रन
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही यह टेस्ट सीरीज़ शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया की दूसरी टेस्ट सीरीज़ है. इससे पहले, भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पाँच मैचों की टेस्ट सीरीज़ गिल की कप्तानी में खेली थी. उस सीरीज़ में गिल का प्रदर्शन शानदार रहा था, और वह सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी थे, जिसमें उन्होंने 754 रन बनाए थे. अब, वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन, गिल ने अंतरराष्ट्रीय कप्तान के तौर पर 1,000 रन पूरे कर लिए हैं.
गिल बने सबसे तेज़, पछाड़ा रोहित और गांगुली को
शुभमन गिल ने भारतीय कप्तान के रूप में सबसे तेज़ 1,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने का रिकॉर्ड बनाया है, जिसके साथ उन्होंने रोहित शर्मा और सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया है.
- शुभमन गिल: इस मुकाम तक पहुँचने के लिए गिल ने सिर्फ 17 पारियाँ लीं.
- रोहित शर्मा: रोहित शर्मा ने कप्तान के तौर पर 1,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने के लिए 20 पारियाँ खेली थीं.
- सौरव गांगुली: पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को यह उपलब्धि हासिल करने में 22 पारियाँ लगी थीं.
सबसे तेज़ 1000 रन का रिकॉर्ड
हालांकि, भारतीय कप्तान के तौर पर सबसे तेज़ 1,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने का रिकॉर्ड महान सुनील गावस्कर और विराट कोहली के नाम है. इन दोनों ही दिग्गजों ने यह कारनामा सिर्फ 15 पारियों में किया था. वहीं, कप्तान के तौर पर सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अभी भी विराट कोहली के नाम है, जिन्होंने कुल 12,883 रन बनाए हैं.
Read Also:स्वच्छता ही सेवा विशेष अभियान, बीएचईएल झाँसी में साइकिल रैली एवं वॉकाथॉन का आयोजन
टीम इंडिया की मैच पर मज़बूत पकड़
दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया का स्कोर 400 के पार जा चुका है, और कप्तान शुभमन गिल ने भी शानदार अर्धशतक लगाया. यह प्रदर्शन दर्शाता है कि गिल न केवल अपनी बल्लेबाजी बल्कि कप्तानी में भी लगातार परिपक्व हो रहे हैं और भारतीय क्रिकेट के भविष्य को संभालने के लिए तैयार हैं.