Liver Health: हमारा लिवर हमारे शरीर का असली ‘पावरहाउस’ है। अगर लिवर ठीक से काम न करे, तो पूरे शरीर की मशीनरी चरमरा जाती है। आजकल के भागदौड़ भरे लाइफस्टाइल और बाहर के ‘चटपटे-तले’ खाने की वजह से फैटी लिवर (Fatty Liver) और लिवर सिरोसिस जैसी बीमारियां घर-घर की कहानी बन गई हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपका लिवर हमेशा ‘नया’ जैसा बना रहे और खून की सफाई होती रहे, तो अपनी डाइट में कुछ खास बदलाव करने की जरूरत है। आइए जानते हैं उन 5 चीजों के बारे में जो आपके लिवर की कुदरती तरीके से ‘सर्विसिंग’ कर देती हैं।
गलत खान-पान से लिवर पर जमा हो जाती है ‘चर्बी’
लिवर शरीर से जहरीले तत्वों (Toxins) को बाहर निकालने का काम करता है। लेकिन जब हम बहुत ज्यादा प्रोसेस्ड फूड या तला-भुना खाना खाते हैं, तो लिवर पर वसा यानी फैट जमा होने लगता है। इससे न केवल पाचन बिगड़ता है, बल्कि आगे चलकर लिवर कैंसर का खतरा भी बढ़ जाता है। अच्छी खबर यह है कि सही डाइट के जरिए आप अपने लिवर को फिर से स्वस्थ और मजबूत बना सकते हैं।
विटामिन-C और एंटीऑक्सीडेंट्स का है ये ‘मैजिक’ कॉम्बिनेशन
लिवर को कुदरती तौर पर डिटॉक्स करने के लिए संतरा, नींबू और अंगूर जैसे खट्टे फल रामबाण हैं। इनमें भरपूर मात्रा में विटामिन-C होता है जो लिवर को हानिकारक तत्वों से बचाता है। इसके साथ ही, रोजाना एक कप ग्रीन टी पीना लिवर के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स लिवर की सूजन कम करते हैं और उसे डैमेज होने से बचाते हैं।
एलिसिन और सेलेनियम से होती है लिवर की गहरी धुलाई
लहसुन सिर्फ खाने का स्वाद नहीं बढ़ाता, बल्कि यह लिवर के एंजाइम्स को एक्टिवेट करने में भी माहिर है। इसमें मौजूद एलिसिन (Allicin) और सेलेनियम लिवर की सफाई करने में मदद करते हैं। लहसुन के सेवन से लिवर में जमी एक्स्ट्रा चर्बी पिघलने लगती है और मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है। अगर आप सुबह खाली पेट लहसुन की एक कली गुनगुने पानी के साथ लेते हैं, तो यह लिवर डिटॉक्स का सबसे बेहतरीन तरीका है।
पालक और मेथी हैं लिवर के ‘सच्चे दोस्त’
चुकंदर में बीटा-कैरोटीन और फ्लेवोनोइड्स होते हैं, जो लिवर के फंक्शन को कई गुना बढ़ा देते हैं। यह न केवल खून के बहाव को बेहतर करता है बल्कि लिवर में फैट को जमने से भी रोकता है। इसी तरह पालक और मेथी जैसी हरी पत्तेदार सब्जियां लिवर से टॉक्सिन्स को बाहर खींच लेती हैं। ये सब्जियां शरीर में क्लोरोफिल की मात्रा बढ़ाती हैं, जिससे खून साफ होता है और लिवर पर दबाव कम पड़ता है
Read Also: खौफनाक हादसा: प्लेन क्रैश में डिप्टी सीएम अजित पवार का निधन, बारामती में पसरा मातम!
शराब, मैदा और ज्यादा नमक है लिवर के लिए ‘जहर’
लिवर को मजबूत बनाने के साथ-साथ यह भी जरूरी है कि आप उसे खराब करने वाली चीजों से तौबा कर लें। शराब (Alcohol) लिवर का सबसे बड़ा दुश्मन है। इसके अलावा, सफेद नमक, चीनी और मैदा (Refined Flour) का कम से कम इस्तेमाल करें। बाजार का जंक फूड और बार-बार गर्म किया हुआ तेल लिवर की कोशिकाओं को नष्ट कर देता है। अगर आप इन चीजों से परहेज करेंगे, तो आपका लिवर सालों-साल ‘लोहे’ की तरह मजबूत रहेगा।
