16.3 C
London
Wednesday, November 12, 2025
Homeभोपालयूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की हरकतें MP पुलिस की भी रडार पर, इंदौर...

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की हरकतें MP पुलिस की भी रडार पर, इंदौर और उज्जैन के वीडियो तो बनाए, लेकिन अपलोड नहीं किए!

Published on

उज्जैन

हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने का आरोप है। एमपी पुलिस अब ज्योति के उज्जैन और इंदौर के वीडियो की जांच करेगी। पुलिस यह पता लगाएगी कि ज्योति ने उज्जैन में वीडियो क्यों नहीं अपलोड किए। एसआईटी टीम बनाकर पुलिस हरियाणा के हिसार जाएगी और ज्योति से पूछताछ करेगी।

Trulli

2024 में उज्जैन और इंदौर आई थी ज्योति
ज्योति मल्होत्रा 2024 में उज्जैन और इंदौर गई थीं। उन्होंने वहां कुछ वीडियो बनाए थे। इनमें से कुछ वीडियो तो उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए लेकिन, उज्जैन रेलवे स्टेशन के बाद के वीडियो उन्होंने अपलोड नहीं किए। अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर उन वीडियो में क्या था।

महाकाल मंदिर के वीडियो नहीं किए अपलोड
पुलिस यह भी जानना चाहती है कि ज्योति ने महाकाल मंदिर जाने की बात कही थी, लेकिन उसका वीडियो क्यों नहीं डाला। पुलिस को शक है कि ज्योति ने वो वीडियो किसी और के साथ शेयर किए हैं। इसलिए, पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

एसआईटी करेगी जांच
उज्जैन के पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि एक एसआईटी टीम बनाई जाएगी। यह टीम उज्जैन से हिसार जाएगी। वे यह भी पता लगाएंगे कि ज्योति ने उज्जैन में जो वीडियो बनाए, उन्हें किस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया और कहां भेजा। फिलहाल, यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा हरियाणा पुलिस की गिरफ्त में हैं।

यूट्यूब चैनल पर अपलोड हैं वीडियो
ज्योति के यूट्यूब चैनल का नाम ‘Travel with JO’ है। इस चैनल पर उज्जैन और इंदौर के कुछ वीडियो हैं। एक वीडियो में वह हिसार से उज्जैन तक की रेल यात्रा दिखा रही हैं। दूसरे वीडियो में वह इंदौर से दिल्ली तक की बस यात्रा के बारे में बता रही हैं।

कौन है ज्योति मल्होत्रा
ज्योति एक ट्रैवल ब्लॉगर हैं। वह अलग-अलग जगहों पर घूमती हैं और उनके वीडियो बनाती हैं। लेकिन, उज्जैन और इंदौर में घूमने के बाद भी उन्होंने वहां के वीडियो शेयर नहीं किए। इसी बात को लेकर पुलिस को शक है। पुलिस जल्द ही ज्योति से इस बारे में पूछताछ कर सकती है।

वीडियो में क्या है?
पहले वीडियो में ज्योति हिसार से ट्रेन में बैठती हैं। वह महाकाल मंदिर के बारे में बताती हैं। रास्ते में भी वह वीडियो बनाती हैं। उज्जैन रेलवे स्टेशन पर उतरते ही वह यात्रियों और ऑटो रिक्शा चालकों से बात करती हैं। इस दौरान वह महाकाल मंदिर की बात भी करती हैं। दूसरे वीडियो में ज्योति इंदौर से उज्जैन, नागदा, मंदसौर होते हुए राजस्थान और फिर दिल्ली तक के सफर के बारे में बताती हैं। वह इंदौर, उज्जैन और नागदा के बारे में भी जानकारी देती हैं। ट्रेन से उज्जैन स्टेशन पहुंचने के दौरान ज्योति ने यह वीडियो अपने ब्लॉग में शेयर किया था।

पुलिस को मिला है पाकिस्तान कनेक्शन
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया है। हिसार पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया और 5 दिन की रिमांड पर ले लिया है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है। हरियाणा पुलिस को ज्योति मल्होत्रा और एक ISI एजेंट के बीच वॉट्सएप चैट भी मिली है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ISI ज्योति के जरिए भारत के रॉ एजेंट्स के बारे में जानकारी जुटाना चाहती थी।

Latest articles

डॉ.अशोक व्यास डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित

भोपाल।मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड,मैजिक एंड आर्ट यूनिवर्सिटी, फरीदाबाद दिल्ली एनसीआर के तत्वावधान में मानद...

भेल के कस्तूरबा अस्पताल में डॉ. पोमिला सचदेवा का स्वागत

भेल भोपाल ।बुधवार को हेवी इलेक्ट्रिकल्स श्रमिक ट्रेड यूनियन (एमएमएस) और सहयोगी संगठन यूएमएस...

🇮🇳 गुजरात ATS ने पाक के बायोटेरर नेटवर्क का किया पर्दाफाश, देश में तबाही मचाने की थी साजिश

गुजरात ATS (एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड) ने पाकिस्तान के एक बड़े बायोटेरर (Bioterror) नेटवर्क का...

Delhi Blast Case: संदिग्धों के पास थी एक और कार, पुलिस की 5 टीमें कर रहीं तलाश, राजधानी में हाई अलर्ट!

दिल्ली में हुए ब्लास्ट (Delhi Blast Case) मामले की जाँच में एक बड़ा खुलासा...

More like this

डॉ.अशोक व्यास डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित

भोपाल।मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड,मैजिक एंड आर्ट यूनिवर्सिटी, फरीदाबाद दिल्ली एनसीआर के तत्वावधान में मानद...

अस्मिता मेमोरियल वेलफेयर फाउंडेशन ने किये कम्बल वितरित

भोपाल ।अस्मिता मेमोरियल वेलफेयर फाउंडेशन मंगलवार को न्यू मिनाल रेजिडेंसी में कार्यरत महिला सफाई...

केरवा डैम के आठ गेटों के ऊपर बना सीसी स्लैब अचानक भरभराकर गिरा, बडा हादसा टला— जल संसाधन विभाग और जिला प्रशासन के अफसर...

राजधानी के सुंदर पर्यटन स्थलों में शुमार केरवा डैम पर मंगलवार को सुबह करीब...