9.3 C
London
Thursday, January 22, 2026
Homeराज्यभाई डिप्टी सीएम.... खुद चार बार की सांसद फिर क्यों पुणे में...

भाई डिप्टी सीएम…. खुद चार बार की सांसद फिर क्यों पुणे में धरने पर बैठीं सुप्रिया सुले? जानें पूरा मामला

Published on

पुणे:

महाराष्ट्र में भले ही महायुति की सरकार है लेकिन राज्य में पवार फैमिली का दबदबा कायम है, हालांकि इसके उलट बुधवार को पुणे में अजीबगरीब स्थिति का निर्माण हुआ। महाराष्ट्र के दिग्गज नेता शरद पवार की बेटी और बारामती से चौथी बार जीतकर सांसद बनीं सुप्रिया सुले खुद धरने पर बैठीं। पुणे कलेक्टर द्वारा सड़क की मरम्मत नहीं करवाए जाने को लेकर सुप्रिया सुले में महात्मा गांधी के अंदाज में अपना विरोध प्रकट किया। सुप्रिया सुले ने कहा कि इस सड़क की स्थित काफी ज्यादा खराब है कि प्रशासन की तरफ इस तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस सड़क पर इतने ज्यादा गड्‌ढे हैं कि शिवभक्तों को दिक्कत होती है। सुप्रिया सुले के चचेरे भाई अजित पवार राज्य के उप मुख्यमंत्री हैं। वे पांचवीं बार डिप्टी सीएम का काम संभाल रहे हैं।

मरम्मत तो करवा सकते हैं…
बारामती की सांसद और एनसीपी-एसपी नेता सुप्रिया सुले ने कहा कि हम नई सड़क की मांग नहीं कर रहे हैं। हम केवल यह मांग कर रहे हैं कि मंदिर तक जाने वाली मौजूदा सड़क की मरम्मत की जाए, क्योंकि इसमें गड्ढे हैं। उन्होंने दावा किया कि इस सड़क पर कंक्रीट के निर्माण के लिए बार-बार अनुरोध करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। सुले ने कहा कि प्रशासन से बार-बार अनुरोध करने से तंग आकर हमने यहां विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में कथित तौर पर 900 करोड़ रुपये के सड़क विकास कार्य प्रस्तावित हैं। उन्होंने कहा, “हम इसका स्वागत करते हैं। चूंकि काम में दो से तीन साल लगेंगे, इसलिए हमारा अनुरोध है कि कम से कम गड्ढों को तो भर दिया जाए।

1.5 किलोमीटर है कुल सड़क
बारामती के बनेश्वर में 1.5 किलोमीटर लंबी सड़क काफी जर्जर है। इसकी मरम्मत की मांग को लेकर सुले ने धरना दिया। सुले बनेश्वर गांव के स्थानीय लोगों के एक समूह के साथ पुणे जिला कलेक्टर के कार्यालय के बाहर बैठीं। दोपहर में धरना जारी रहा। गौतलब हो कि बारामती से खुद अजित पवार विधायक है। बारामती से लोकसभा चुनावों में अजित पवार की पत्नी मैदान में उतरी थीं लेकिन वह चुनाव हार गई थी। तब सुप्रिया सुले जीती थीं। सुप्रिया सुले के धरने पर बैठने का घटनाक्रम ऐसे वक्त पर सामने आया है जब कुछ दिन पहले ही अजित पवार ने बारामती के विकास को लेकर बड़े दावे किए थे। सुप्रिया सुले जिस सड़क के धरने पर बैठीं वह बारामती लोकसभा क्षेत्र में ही आती है।

 

Latest articles

जीभ का कैंसर (Tongue Cancer): क्या यह पूरी तरह ठीक हो सकता है? स्टेज-1 के इन लक्षणों को भूलकर भी न करें नजरअंदाज!

Tongue Cancer: अक्सर हम जीभ पर होने वाले छालों या निशानों को साधारण समझकर...

बीएचईएल भोपाल में हिंदी ई-पत्रिका “सृजन” के चतुर्थ अंक का विमोचन

भेल भोपाल।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल), भोपाल में टूल एवं गेज विनिर्माण विभाग की...

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने स्लॉटर हाउस का किया निरीक्षण—बजरंग दल का महापौर निवास पर प्रदर्शन, कांग्रेस ने ईओडब्ल्यू में की शिकायत

भोपाल।जिंसी स्थित स्लॉटर हाउस एवं कथित गौमांस हत्याकांड को लेकर भोपाल की राजनीति गरमा...

More like this

प्रदेश कर्मचारियों-पेंशनरों को 35 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा

भोपाल।राजस्थान और हरियाणा की तर्ज पर प्रदेश सरकार अपने 10 लाख से अधिक अधिकारियों,...

आयकर विभाग का गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर के ठिकानों पर छापा

इंदौर।इंदौर स्थित बीओआर गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के कार्यालय और कंपनी के डायरेक्टर्स के आवासों...

परीक्षाएं होंगी पारदर्शिता 1 लाख भर्तियों का कैलेंडर जारी : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

जयपुर  ।मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं से वादा...