श्री संत रविदास मंदिर में सामूहिक विवाह सम्मेलन में पहुंचे विधायक व कलेक्टर

-बैंड बग्गी घोड़े के साथ निकली बारात

भोपाल

श्री संत रविदास सेवा संस्थान एवं श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ मध्य प्रदेश के तत्वधान में प्राचीन संत रविदास मंदिर बरखेड़ा भेल में मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती कृष्णा गौर एवं नगर निगम के अध्यक्ष किशन सिंह सूर्यवंशी, एवं भोपाल जिला कलेक्टर अभिनाश लवानिया एवं नगर निगम आयुक्त के विशेष आतिथ्य में मुख्य मंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत 14 जोड़ो का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया ।

इस अवसर पर बरखेड़ा विजय मार्केट राधा कृष्ण मंदिर से सभी दूल्हे बैंड बग्गी घोड़े पे सवार होकर बारात नेहरू मार्केट , बजरंग मार्केट से होते हुये रविदास मंदिर बारात पहुंची । कार्यक्रम स्थल पर वर- वधु की वरमाला पहनाई गई इसके बाद पाणी ग्रहण संस्कार व भाभर परिक्रमा की गई । इसके पूर्व प्रात:काल से संत जी की पूजा, हवन व आरती की गई ।

आयोजन में केंद्र एवं राज्य शासन की रोजगार मूलक योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा स्व रोजगार मेला में मार्गदर्शन किया गया साथ ही निशुल्क चिकित्सा शिविर में जांच एवं दवाईयां वितरित की गई । सम्मेलन में शामिल वर वधुओ को सामाजिक न्याय विभाग एवं नगर निगम भोपाल द्वारा नियम अनुसार उपहार सामग्री का वितरण किया गया। इस मौके पर बुंदेलखंड के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now

Latest Stories