आचार्य मनोज अवस्थी ने कहा-प्रेम के सहारे हम उस परमात्मा के पास पहुंच सकते

भोपाल

 बरखेड़ा रामलीला मैदान पर चल रही श्रीमद भागवत कथा में अंतरराष्ट्र्रीय कथाकार आचार्य मनोज अवस्थी ने कहा कि प्रेम के सहारे हम उस परमात्मा के पास पहुंच सकते हैं। उन्होंनें कहा भगवान के प्रेम को मान लें तो हम सब कुछ जान जाएंगे । उन्होंने कथा का सुंदर वर्णन किया करते हुये कंस वध की कथा सुनाई जब हम सब में भगवान को ही देखेंगे तो हम उस परमात्मा के पास अवश्य पहुंच जाएंगे। कंस ने भी मरने से पहले सब जगह भगवान का दर्शन किया, इसलिए उसकी भी मुक्ति हो गई। किसी की मदद करने के बाद उससे कुछ लेना नहीं चाहिए। भगवान ने भी मथुरा के राज्य को नहीं लिया और उसे अपने नाना उग्रशेन को दे दिया।

गुरू हमारे अंदर व्याप्त अंधकार को हटाकर ज्ञान रूपी ज्योति जलाकर हमें परमात्मा की प्राप्ति करा देते हैं। भगवान ने सब कुछ जानते हुए भी गुरू से ही ज्ञान लिया। भागवत कथा में भगवान श्रीकृष्ण और मां रुक्मणी का विवाह धूमधाम से मनाया गया। डीजे, ढोल की थाप पर श्रद्धालु ने नाचते-गाते बारात निकाली । इसके बाद भगवान श्रीकृष्ण और रुक्मणी को मंच पर फूलों की वर्षा कर विवाह की रस्में निभाई गई। कथ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

About bheldn

Check Also

कलियुग में स्त्री-पुरुष कैसे होंगे? कलियुग के बारे में श्रीकृष्ण की 6 भविष्यवाणियां जो आज हर दिन हो रही हैं सच

श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता में श्रीकृष्ण ने कहा है ‘परिवर्तन ही सृष्टि का नियम है।’ मनुष्य को …