सूरत:
लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 के दूसरे क्वालीफायर में इंडिया कैपिटल्स की टक्कर मणिपाल टाइगर्स के साथ है। इस मुकाबले में इंडिया कैपिटल्स को टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग का मौका मिला था। टीम के लिए क्रिक एडवर्ड्स और गौतम गंभीर ने पारी की शुरुआत की लेकिन असली रंग जमाया इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने। पीटरसन ने सिर्फ 27 गेंद में 56 रनों की धुआंधार पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 बेहतरीन छक्के के साथ 2 चौका भी लगाए।
पीटरसन के अलावा टीम के लिए बेन डंक ने एक बार फिर से हाथ खोले और उन्होंने 26 गेंद में 28 रन बनाए। वहीं इसरु उदाना 13 गेंद में 26 रन बनाए। उदाना ने अपनी इस पारी में 2 छक्के और एक चौका लगाया।
वहीं पारी की शुरुआत करने उतरे एडवर्ड्स और गंभीर की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 25 रन जोड़े। पिछले मैच में अर्धशतक जड़ने वाले गंभीर मणिपाल के खेल खिलाफ सिर्फ 10 रन ही बना सके। वहीं एडवर्ड्स के खाते में 24 रन आया। इस तरह इंडिया कैपिटल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 9 विकेट के नुकसान पर 177 रन का स्कोर खड़ा किया।
गेंदबाजी में थिसारा परेरा ने लिए 3 विकेट
हरभजन सिंह की कप्तानी वाली मणिपाल टाइगर्स के लिए गेंदबाजी में थिसारा परेरा ने सबसे अधिक 3 विकेट अपने नाम किए। अपनी गेंदबाजी में परेरा ने 4 ओवर में सिर्फ 20 रन खर्च किए। इसके अलावा मिचेल मैक्लेघन के खाते में भी तीन विकेट आया। मैक्लेघन ने अपने चार ओवर के स्पेल में 28 रन खर्च किए।वहीं तेज गेंदबाज परविंदर अवाना काफी महंगे साबित रहे। परविंदर ने 4 ओवर में 51 रन लुटा दिए और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। जबकि, पंकज सिंह ने 4 ओवर में 34 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया।