7.3 C
London
Sunday, January 25, 2026
Homeखेल'यहां कभी नहीं खेलेंगे', ग्रेटर नोएडा स्‍टेडियम से दुखी अफगान टीम, जानिए...

‘यहां कभी नहीं खेलेंगे’, ग्रेटर नोएडा स्‍टेडियम से दुखी अफगान टीम, जानिए मामला

Published on

ग्रेटर नोएडा,

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों भारत में है और वो न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेल रही है. अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच यह टेस्ट मैच 9 से 13 सितंबर के बीच ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्‍टेडियम खेला जा रहा है.

मगर मुकाबले के पहले ही दिन बारिश का असर देखने को मिला और गीली आउटफील्ड के कारण खेल शुरूही नहीं हो पाया. मैच का पहला दिन बगैर बॉल डाले ही धुल गया. इसी बीच अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के अधिकारियों ने स्टेडियम में व्याप्त असुविधाओं से नाराजगी जताई है.

बता दें कि अफगानिस्तान की टीम अपने घरेलू मुकाबले भारत और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में ही खेलती है. यह टीम अपने घरेलू मैच भारत के 3 वेन्यू ग्रेटर नोएडा, लखनऊ और देहरादून में खेलती है.

‘ग्रेटर नोएडा में मैच खेलने कभी नहीं आएंगे’
अधिकारी ने आजतक से बात करते हुए बताया कि उनकी टीम इस स्‍टेडियम की व्‍यवस्‍था से बिल्‍कुल भी खुश नहीं है और वो इस स्‍टेडियम में फिर कभी नहीं आएंगे. उन्होंने बताया कि अफगानी प्लेयर यहां पर भोजन से ट्रेनिंग सुविधा तक किसी भी चीज से खुश नहीं हैं.

उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वो इस स्टेडियम में फिर कभी खेलने नहीं आएंगे. ACB अधिकारी ने कहा, ‘शहीद विजय सिंह पथिक स्‍टेडियम में कोई सुविधा नहीं है, हम यहां फिर कभी नहीं आएंगे, लखनऊ हमारी प्राथमिकता होगी.’ अधिकारी ने कहा कि यहां बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं. ये पूरी तरह से अव्यवस्थित जगह है.

कप्तान ने भी अच्छा मैदान मिलने की उम्मीद जताई
अफगानिस्तान टीम के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने भी बेहतर वेन्यू मिलने की उम्मीद जताई है. साथ ही उन्होंने कहा कि एक बार अच्छा वेन्यू मिल गया तो वो वहां टिके रहेंगे. शाहिदी ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि भारत हमारा घर है. जब हम टीमों की मेजबानी करते हैं तो दूसरे देश यहां हमसे ज्‍यादा क्रिकेट खेलते हैं.

कप्तान शाहिदी उनका कहना था- उम्‍मीद है कि हमें भारत में एक अच्‍छी जगह मिलेगी और हम उसी पर टिके रहेंगे. मुझे लगता है कि अगर हम एक ही स्थल पर टिके रहे तो ये हमारे लिए ज्यादा प्रभावी होगा.

Latest articles

भोपाल केसरवानी वैश्य समाज का वार्षिक परिवार मिलन समारोह आज

भोपाल।भोपाल केसरवानी वैश्य समाज द्वारा समाज की एकता और आपसी सौहार्द को सुदृढ़ करने...

भेल में 13 कर्मचारी सेवानिवृत्त, समारोह आयोजित

भोपाल।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल), भोपाल से  कुल 13 कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर...

बीएचईएल यूनियन द्वारा भोपाल प्रीमियर लीग का समापन आज

भोपाल।श्रवण एवं मूक बाधित खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य...

दादाजी धाम मंदिर में माँ नर्मदा प्रकट उत्सव व रुद्राभिषेक आज

भोपाल।रायसेन रोड स्थित जागृत एवं दर्शनीय तीर्थ स्थल दादाजी धाम मंदिर, पटेल नगर में...

More like this