मंधाना की विस्फोटक सेंचुरी,भारतीय टीम ने रचा इतिहास, वनडे में बनाया सबसे बड़ा स्कोर

राजकोट

भारतीय क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में अपनी तूफानी बैटिंग से तबाही मचा दी। मंधाना ने टीम इंडिया के लिए पारी में सिर्फ 70 गेंद में अपनी सेंचुरी पूरी कर ली। महिला क्रिकेट टीम में टीम इंडिया के लिए यह सबसे तेज सेंचुरी है। मंधाना ने टीम इंडिया के लिए 135 रनों की दमदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 90 गेंद का सामना कर 12 चौके और 7 छक्का भी लगाया। मंधाना के साथ प्रतिका रावल ने भी दमदार शतक ठोका।

स्मृति मंधाना और प्रतिका की इस दमदार शतकीय पारी के दम पर टीम इंडिया ने वनडे में अपना सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया है। आयरलैंड के खिलाफ इस मैच में टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट पर 435 रन का स्कोर बनाया। महिला वनडे क्रिकेट में यह चौथा सबसे बड़ा स्कोर भी है। महिला वनडे क्रिकेट में सबसे बड़े टोटल का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है, जिसने आयरलैंड के खिलाफ 2018 में 4 विकेट पर 491 रन बनाए थे।

वनडे में मंधाना के नाम 10वां शतक
आयरलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में स्मृति मंधाना बैटिंग में धूम मचा रही हैं। मंधाना ने टीम इंडिया के लिए इस फॉर्मेट में तेज तर्रार शतकीय पारी खेलकर हरमनप्रीत कौर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। मंधाना ने सिर्फ 70 गेंद में अपना शतक पूरा किया। इससे पहले वनडे में सबसे तेज शतक लगाने का कारनामा हरमनप्रीत कौर ने किया था। हरमनप्रीत कौर ने 87 गेंद में शतक लगाया था।

इसके अलावा मंधाना ने वनडे में अपना 10वां शतक लगाया। मंधाना 10 वनडे शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनी हैं। मंधाना के अलावा मिताली राज ने 7 और हरमनप्रीत कौर ने 6 शतक लगाए हैं।

प्रतिका रावल ने भी मचाई धूम
आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में मंधाना के अलावा प्रतिका रावल ने भी अपनी दमदार बैटिंग से धूम मचा दी। पिछले साल टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाली प्रतिका आयरलैंड के खिलाफ कहर बनकर टूटी है। तीसरे वनडे मैच में प्रतिका ने 154 रनों की धुआंधार पारी खेली। अपनी इस पारी में प्रतिका ने 129 गेंद का सामना करते हुए 20 चौके और 1 सिक्स भी लगाईं।

About bheldn

Check Also

तेजी से खिसक रहा पृथ्वी का चुंबकीय उत्तरी ध्रुव, वैज्ञानिकों ने अपडेट की पोजिशन, जानें कहां पहुंचा

न्यूयॉर्क अगर आप नेविगेट करने के लिए अपने स्मार्टफोन का उपयोग कर रहे हैं, तो …