36 रन देकर एक ही पारी में झटके 9 विकेट, 24 साल भारतीय गेंदबाज का भयंकर तांडव

अहमदाबाद:

भारतीय क्रिकेट को यूं ही नहीं टैलेंट की खान कहा जाता है। अब गुजरात के बाएं हाथ के स्पिनर सिद्धार्थ देसाई को ही ले लीजिए। सिद्धार्थ ने उत्तराखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के छठे दौर के एक मैच में 9 विकेट झटके। अहमदाबाद में खेले जा रहे मुकाबले में एक पारी में 9 विकेट लेकर तहलका मचाने वाले सिद्धार्थ देसाई गुजरात के लिए सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उत्तराखंड के हर्ष पटवाल का एक विकेट अगर मिल जाता तो देसाई के एक पारी में सभी 10 विकेट हो जाते।

उनकी कातिलाना गेंदबाजी की वजह से ही गुजरात टीम ने मैच के पहले दिन उत्तराखंड को 111 रन पर आउट कर दिया। सिद्धार्थ देसाई ने आशीष जैदी के 9/45 के आंकड़े को पीछे छोड़ते हुए भारत की घरेलू लाल गेंद प्रतियोगिता में तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उत्तराखंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन यह फैसला उसके लिए काल साबित हुआ।

देसाई ने पहला विकेट झटका तो विकेटों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं लिया। उत्तराखंड के लिए अवनीश सुधा और शाश्वत डंगवाल ही 30 का आंकड़ा पार कर सके और उत्तराखंड का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। मैच में देसाई लगातार विकेट लेते रहे और अंशुल कंबोज के रिकॉर्ड की बराबरी ही नहीं बल्कि उससे बेहतर करने के करीब पहुंच गए। हालांकि, विशाल जायवाल ने अंतिम बल्लेबाज के रूप में हर्ष पटवाल को आउट करके उत्तराखंड को 111 रन पर समेट दिया। इस तरह देसाई अंशुल के रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गए।

रणजी ट्रॉफी इतिहास में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
10/49: अंशुल कंबोज (हरियाणा बनाम केरल)-रोहतक, 2024
9/23: अंकित चव्हाण (मुंबई बनाम पंजाब) – वानखेड़े, 2012
9/36: सिद्धार्थ देसाई (गुजरात बनाम उत्तराखंड) – अहमदाबाद, 2025
9/45: आशीष जैदी (यूपी बनाम विदर्भ) – कानपुर, 1999
9/52: आर संजय यादव (मेघालय बनाम नागालैंड) – सोविमा, 2019

रणजी ट्रॉफी में गुजरात के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
9/36: सिद्धार्थ देसाई (बनाम उत्तराखंड) – अहमदाबाद, 2025
8/31: राकेश ध्रुव (बनाम राजस्थान) – अहमदाबाद, 2012
8/40: चिंतन गाजा (बनाम राजस्थान) – सूरत, 2017

About bheldn

Check Also

वरुण-अर्शदीप के सामने इंग्लैंड ने घुटने टेके… भारतीय टीम को मिला ये आसान टारगेट

कोलकाता, भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला …