मुंबई:
जब मुंबई में क्रिकेट मैच होता है तो बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे स्टेडियम में नजर आते हैं। भारत और इंग्लैंड के 5वें और आखिरी टी20 मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ। बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन इस मैच को देखने के लिए वानखेड़े स्टेडियम में पहुंचे। अमिताभ के साथ उनके बेटे अभिषेक भी नजर आए। इस मैच में भारत के लिए सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने सेंचुरी ठोकी।
अमिताभ ने खूब बजाई तालियां
भारतीय टीम के 247 रनों में से 135 अभिषेक शर्मा के बल्ले से निकले। उनकी बैटिंग देखकर अमिताभ बच्चन काफी खुश नजर आए। भारतीय पारी के दौरान अमिताब बच्चन काफी समय तक अपनी सीट पर ही नहीं बैठे। वह रेलिंग के पास ही अपने बेटे अभिषेक और अन्य लोगों के साथ खड़े थे। अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों पर जब फिफ्टी पूरी की तब भी अमिताभ बच्चन ने जमकर इसका जश्न मनाया। अभिषेक शर्मा की बैटिंग देखकर अमिताभ भी यही सोच रहे होंगे कि आज मैं नहीं यही शहंशाह है।
अभिषेक ने दो विकेट भी झटके
आक्रामक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की 54 गेंद में 135 रन की पारी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को 150 रन के बड़े अंतर से हरा दिया।‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अभिषेक ने बल्ले कमाल करने के बाद एक ओवर में तीन रन देकर दो विकेट भी झटके। भारत ने नौ विकेट पर 247 रन बनाने के बाद इंग्लैंड की पारी को 10.3 ओवर में 97 रन पर समेट कर सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया।
भारत की दूसरी सबसे बड़ी जीत
भारत की 150 रन की यह जीत अब टी20 अंतरराष्ट्रीय में रनों के अंतर से उसकी दूसरी सबसे बड़ी जीत है। टीम ने इससे पहले 2023 में न्यूजीलैंड को 168 रनों से हराया था। अभिषेक ने इस दौरान टी20 में किसी भारतीय बल्लेबाज का दूसरा सबसे तेज शतक जड़ा। वह इसके साथ ही इस प्रारूप में भारत के लिए सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बन गये।