बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद वहां एक जमीन खरीदी थी. अब खबर है कि उन्होंने अयोध्या में एक और जमीन खरीदी है. ये जमीन अमिताभ बच्चन ने राम मंदिर से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर ली है. जमीन करीब 54,454 वर्ग फुट की है. दरअसल, अमिताभ बच्चन ने अयोध्या के तिहूरा माझा इलाके में 40 बिस्वा यानी 2 बीघा जमीन खरीदी है. मिल रही जानकारी के मुताबिक ये जमीन ‘हरिवंश राय बच्चन’ ट्रस्ट के नाम पर खरीदी गई है.
अयोध्या में अमिताभ ने खरीदी जमीन
कहा जा रहा है कि इस भूमि पर अमिताभ के पिता और कवि हरिवंश राय बच्चन का मेमोरियल बनाया जा सकता है. ये तिहुरा मांझा में स्थित है, और इसके लिए 86 लाख रुपये खर्च किए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरिवंश राय बच्चन मेमोरियल ट्रस्ट के अधिकारिक मेंबर राकेश ऋषिकेश यादव ने अयोध्या के रजिस्ट्रार ऑफिस से इस जमीन की रजिस्ट्री कराई है.
कहां है वो जमीन
रियल एस्टेट डेटा एनालिटिक्स फर्म सीआरई मैट्रिक्स (CRE Matrix) के मुताबिक यह जमीन एचओएबीएल रियलटेक प्राइवेट लिमिटेड (HOABL Realtech Pvt Ltd) से 86,05,359 रुपये के समझौते मूल्य पर खरीदी गई थी, जिसमें 6,02,500 रुपये का स्टांप शुल्क भुगतान किया गया था. इस संपत्ति का पंजीकरण 31 जनवरी, 2025 को पूरा हुआ.
बता दें, तिहुरा माझा इलाके में अभिनंदन लोढ़ा ग्रुप आवासीय कॉलोनी डेवलप कर रहा है. यह आवासीय कॉलोनी नयाघाट- अयोध्या से दशरथ समाधि तक बने सरयू नदी के तटबंध के किनारे है. यहां से राम मंदिर सिर्फ 20 मिनट की दूरी पर है.
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन ने 2013 में हरिवंश राय बच्चन मेमोरियल ट्रस्ट लॉन्च किया था. अमिताभ ने कहा था कि मुझे अपने पिता की याद में एक ट्रस्ट- ‘एचआरबी मेमोरियल ट्रस्ट’ के गठन की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. अमिताभ बच्चन राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भी नजर आए थे.