नई दिल्ली
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नीदरलैंड्स से कहा कि वे पाकिस्तान को सैन्य उपकरण और तकनीक ना दें क्योंकि ये रीजनल सिक्योरिटी के लिए खतरा है। राजनाथ सिंह ने नीदरलैंड के रक्षा मंत्री से बात करते हुए पाकिस्तान को आतंक का प्रायोजक करार दिया। नीदरलैंड्स के रक्षा मंत्री रुबेन बर्कलमैन्स भारत दौरे पर आए हैं और उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की।
नीदरलैंड के रक्षा मंत्री से मिले राजनाथ
सूत्रों के मुताबिक राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान लगातार आतंकवाद को सपोर्ट कर रहा है और आतंकवाद का प्रायोजक है। इसलिए हम अपने सभी मित्र देशों से उम्मीद करते हैं कि वे पाकिस्तान को सैन्य उपकरण ना दें। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को हथियार देने से क्षेत्र (रीजन)में अस्थिरता बढ़ती है।
पाकिस्तान को लेकर कही ये बात
राजनाथ सिंह ने नीदरलैंड्स के रक्षा मंत्री से कहा कि पिछले कुछ वक्त में हमारी नजर में इस तरह के कुछ केस आए भी हैं। सूत्रों के मुताबिक राजनाथ सिंह ने उन्हें कुछ केस की डिटेल भी दी। राजनाथ सिंह ने इसका भी जिक्र किया कि भारत दशकों से पाकिस्तान-प्रायोजित आतंकवाद का शिकार रहा है। सूत्रों के मुताबिक राजनाथ सिंह ने कहा कि हम अपने मित्र देशों से उम्मीद करते हैं कि वे रीजन की सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हु़ए पाकिस्तान को तकनीकी में मदद से परहेज करें।
भारत के शिपयार्ड को लेकर भी की बात
सूत्रों के मुताबिक राजनाथ सिंह ने रुबेन बर्कलमैन्स से भारत के शिपयार्ड के बारे में भी बात की और उनकी खूबी और काबिलियत बताई। साथ ही कहा कि नीदरलैंड्स को भी भारत के शिपयार्ड का इस्तेमाल करना चाहिए। साथ ही कहा कि नीदरलैंड्स को अपनी सप्लाई चेन में भारत की कंपनियों को भी शामिल करना चाहिए।