17.3 C
London
Wednesday, June 18, 2025
Homeराष्ट्रीयमैटरनिटी लीव संवैधानिक गारंटी है, सुप्रीम कोर्ट ने तीसरे बच्चे के लिए...

मैटरनिटी लीव संवैधानिक गारंटी है, सुप्रीम कोर्ट ने तीसरे बच्चे के लिए छुट्टी देने से मना करने वाला हाईकोर्ट का आदेश किया खारिज

Published on

नई दिल्ली

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि मैटरनिटी लीव यानी मातृत्व अवकाश महिलाओं का संवैधानिक अधिकार है। यह सिर्फ एक अच्छा नियम या सामाजिक न्याय का मामला नहीं है। कोर्ट ने मद्रास हाई कोर्ट के उस फैसले को रद्द कर दिया, जिसमें एक सरकारी टीचर को तीसरे बच्चे के जन्म पर मैटरनिटी लीव देने से मना कर दिया गया था।

जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस उज्ज्वल भुइयां की बेंच ने कहा कि मैटरनिटी लीव का मकसद महिलाओं को सामाजिक न्याय दिलाना है। इससे महिला न सिर्फ अपना गुजारा कर पाती है, बल्कि अपनी खोई हुई ताकत को भी वापस पा सकती है। वह अपने बच्चे की देखभाल कर सकती है, एक कर्मचारी के तौर पर अपनी क्षमता बनाए रख सकती है और पहले जैसी कुशलता से काम कर सकती है।

महिलाओं के साथ सम्मान से पेश आएं-सुप्रीम कोर्ट
बेंच ने कहा, “आजकल महिलाएं वर्कफोर्स का एक बड़ा हिस्सा हैं। इसलिए, उनके साथ सम्मान और गरिमा से पेश आना चाहिए…। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी बताया कि गर्भावस्था का एक महिला कर्मचारी के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर क्या असर होता है। यह सिर्फ मातृत्व नहीं है, बल्कि बच्चे को भी खास ध्यान देने की जरूरत है।”

मद्रास हाई कोर्ट ने मैटरनिटी लीव देने से मना किया था
HC ने मैटरनिटी लीव देने से इसलिए मना कर दिया था क्योंकि राज्य सरकार की एक नीति है। इस नीति के अनुसार, जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए दो से ज्यादा बच्चों के जन्म पर मैटरनिटी लीव नहीं दी जाएगी।

सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट का फैसला रद्द किया
SC ने HC के फैसले को रद्द करते हुए कहा कि महिला का तीसरा बच्चा उसकी दूसरी शादी से हुआ था। कोर्ट ने कहा, “हर महिला को राज्य के अनुचित हस्तक्षेप के बिना प्रजनन संबंधी फैसले लेने का अधिकार है। यह मानवीय गरिमा का एक अहम हिस्सा है। प्रजनन स्वास्थ्य सेवा या भावनात्मक और शारीरिक कल्याण तक पहुंच से वंचित करना भी महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाता है।” बच्चे पैदा करने के बारे में फैसला लेने का अधिकार हर महिला का है और सरकार को इसमें बेवजह दखल नहीं देना चाहिए। अगर किसी महिला को यह अधिकार नहीं मिलता है, तो यह उसकी गरिमा का अपमान है।

सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला महिलाओं के अधिकारों के लिए एक बड़ी जीत है। यह फैसला बताता है कि मैटरनिटी लीव सिर्फ एक सुविधा नहीं है, बल्कि यह महिलाओं का संवैधानिक अधिकार है। कोर्ट ने यह भी साफ कर दिया है कि सरकार जनसंख्या नियंत्रण के नाम पर महिलाओं के अधिकारों को नहीं छीन सकती है। यह फैसला उन महिलाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है जो सरकारी नौकरी में हैं और जिनके दो से ज्यादा बच्चे हैं।

Latest articles

Ahmedabad Plane Crash: 32 सेकंड में तबाही जांच में RAT एक्टिवेट होने का बड़ा खुलासा

Ahmedabad Plane Crash:12 जून 2025 को भारत में हुए एक खौफ़नाक विमान हादसे ने...

बीएचईएल कार्पोरेट के उच्च प्रबंधन से ऐबू यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकात

भेल भोपालबीएचईएल कार्पोरेट के उच्च प्रबंधन से ऐबू यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने की...

कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त हुए डॉ. पंकज शुक्ला

भोपालकराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त हुए डॉ. पंकज शुक्ला,ग्रामीण नवाचार, सामाजिक...

प्रतिभा सम्मान समारोह में सुरेश सोनपुरे सम्मानित

भोपालप्रतिभा सम्मान समारोह में सुरेश सोनपुरे सम्मानित, रविन्द्र नाथ टैगोर ऑडिटोरियम विदिशा में कमलेश...

More like this

Ahmedabad Plane Crash: 32 सेकंड में तबाही जांच में RAT एक्टिवेट होने का बड़ा खुलासा

Ahmedabad Plane Crash:12 जून 2025 को भारत में हुए एक खौफ़नाक विमान हादसे ने...

Air India को लगातार तकनीकी दिक्कतें दिल्ली से रांची फ़्लाइट डायवर्ट

Air India: अहमदाबाद विमान दुर्घटना के बाद से एयर इंडिया की उड़ानों को लगातार...

GAURIKUND HELICOPTER ACCIDENT: 7 लोगों की मौत से देश सदमे में PM मोदी ने विदेश से ली हादसे की जानकारी CM धामी ने दिए...

GAURIKUND HELICOPTER ACCIDENT: रुद्रप्रयाग ज़िले के गौरीकुंड में आज सुबह एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो...