मोहम्मद सिराज ने रचा इतिहास, लेकिन जीत के बाद इस खास खिलाड़ी को किया मिस,केनnington ओवल में खेले गए टेस्ट मैच की पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर मोहम्मद सिराज ने भारत को जीत दिलाई. इसी शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला. ओवल टेस्ट के बाद से फैंस, दिग्गज खिलाड़ी और मौजूदा खिलाड़ी सभी सिराज की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. इस बीच, सिराज ने एक भारतीय खिलाड़ी को याद किया और जीत के बाद उन्हें गले लगाने की इच्छा भी जताई.
जीत के बाद मोहम्मद सिराज ने इस खिलाड़ी को किया मिस
ओवल टेस्ट मैच में जीत के बाद मोहम्मद सिराज ने अपने प्रदर्शन के बारे में खुलकर बात की. हालांकि, इसके साथ ही सिराज अपने सीनियर खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह को बहुत मिस कर रहे थे. मैच के बाद के एक इंटरव्यू में सिराज ने कहा, “मैंने जस्सी भाई को बहुत मिस किया, उनकी मौजूदगी का एक अलग ही एहसास होता है. मुझे और जस्सी भाई को खुद पर भरोसा है.” बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते आखिरी टेस्ट मैच से आराम दिया गया था, जिस वजह से वह जीत के बाद टीम के साथ नहीं दिखे.
जसप्रीत बुमराह के रिकॉर्ड की बराबरी की
मोहम्मद सिराज ने इस पूरी सीरीज में कुल 23 विकेट लिए हैं. यह दिलचस्प है कि जसप्रीत बुमराह ने भी 2020-21 सीरीज में 23 विकेट लिए थे, जिससे सिराज ने उनके रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. इस सीरीज में बुमराह ने 3 मैचों में 14 विकेट लिए थे.
सिराज और बुमराह की जोड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. इसी वजह से वे टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी बन गए हैं. अब जसप्रीत बुमराह और सिराज की जोड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में एक बार फिर साथ नजर आ सकती है. दोनों की जोड़ी से भारतीय क्रिकेट फैंस को काफी उम्मीदें हैं.