भोपाल। भारत और पाकिस्तान के बीच 28 सितंबर को खेले जाने वाले एशिया कप फाइनल मैच को लेकर राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। हाई वोल्टेज मुकाबले को देखते हुए पुलिस ने राजधानी में विशेष चौकसी शुरू कर दी है।
फेस्टिव सीजन के बीच होने वाले इस मैच के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सख्त रहेगी। इसके लिए भोपाल शहर में 500 अतिरिक्त जवान तैनात किए जाएंगे। कुल मिलाकर करीब 1500 से ज्यादा जवान पूरे शहर में सुरक्षा पर नजर रखेंगे।
सभी डीसीपी से संवेदनशील इलाकों की सूची मांगी गई है। संबंधित थानों की मोबाइल टीमें लगातार गश्त पर रहेंगी। क्रिकेट मैच के दौरान मोबाइल टीमें और आसपास तैनात फोर्स स्थिति पर पैनी नजर रखेंगी।
यह भी पढ़िए : छठ पूजा के दिन शासकीय अवकाश के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
वहीं, पुलिस कंट्रोल रूम में बैठा अमला सीसीटीवी कैमरों से हर गतिविधि की निगरानी करेगा। शहर में सुरक्षा के लिहाज से पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
