IND W vs SL W Live Score:आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का बिगुल आज गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में बजने जा रहा है. मेज़बान भारत अपने पड़ोसी देश श्रीलंका के खिलाफ टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच खेलेगा. दोनों ही टीमें इस बड़े टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगी. भारतीय टीम ने हाल ही में वनडे फॉर्मेट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है, जिससे हरमनप्रीत कौर की टीम को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
आज शुरू हो रहा है महिला वर्ल्ड कप
महिला वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत आज भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले मुकाबले से होगी. सभी की निगाहें टीम इंडिया पर टिकी हुई हैं, जो इस पहले मैच से टूर्नामेंट के लिए आत्मविश्वास हासिल करना चाहेगी. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार 14:14 (IST) पर शुरू होगा.
भारत एक मजबूत दावेदार
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ समय में वनडे फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया है. टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही मजबूत हैं. हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में टीम इंडिया की नजरें घरेलू जमीन पर इस खिताब को जीतने पर होंगी. टीम अपनी मजबूत बल्लेबाजी और स्पिन अटैक के दम पर श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल करने की पूरी कोशिश करेगी.
पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर सबकी नजरें रहेंगी. पिच का मिजाज कैसा रहता है, इस पर दोनों टीमों की रणनीति निर्भर करेगी. साथ ही, मैच के दौरान मौसम कैसा रहता है, इस पर भी ध्यान दिया जाएगा. अच्छी बात यह है कि मैच शुरू होने के समय मौसम साफ रहने की उम्मीद है.
प्लेइंग इलेवन और प्रसारण
मैच से पहले दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर भी चर्चा हो रही है. भारतीय टीम अपनी सबसे मज़बूत एकादश के साथ मैदान में उतरना चाहेगी. इस महत्वपूर्ण मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा, जिससे फैंस घर बैठे अपनी टीम को चीयर कर सकेंगे.
यह भी पढ़िए : सांस्कृतिक समाज बरखेड़ा रामलीला में लंका दहन का भव्य आयोजन
श्रीलंका के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी
रिकॉर्ड्स को देखें तो भारतीय महिला टीम का पलड़ा श्रीलंका पर भारी रहा है, लेकिन वर्ल्ड कप में कोई भी टीम कमजोर नहीं होती. श्रीलंकाई टीम उलटफेर करने की क्षमता रखती है और वे भारत को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार होंगे. हालांकि, टीम इंडिया अपने घरेलू मैदान और शानदार फॉर्म का पूरा फायदा उठाना चाहेगी.