‘पहले सत्र में पेश होगी CAG रिपोर्ट, केजरीवाल के भ्रष्टाचार का होगा पर्दाफाश’, बोले BJP विधायक विजेंद्र गुप्ता

नई दिल्ली,

दिल्ली विधानसभा में रोहिणी से बीजेपी विधायक और पूर्व नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी की सरकार की भ्रष्टाचार की परतें जल्द ही खुलने का दावा किया है. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र में 14 लंबित CAG रिपोर्ट पेश करेगी. उनका मानना है कि इन रिपोर्ट्स के सार्वजनिक होते ही अब बंद हो चुकी आप सरकार के भारी भ्रष्टाचार का खुलासा होगा.

विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल और उनकी पार्टी के नेताओं पर दिल्ली के लोगों को झूठ के जरिए गुमराह करने और करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया. मीडिया से बातचीत में विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर इन रिपोर्ट्स को दबाने के आरोप लगाए. उन्होंने अफसोस जताया कि विपक्षी (बीजेपी) विधायक इन रिपोर्ट्स को विधानसभा में पेश करने की मांग करते रहे.

तब बीजेपी विधायकों को अपमान का सामना करना पड़ा!
बीजेपी विधायक ने कहा कि यह मुद्दा कई बार विधानसभा सत्रों में उठाया सत्तारूढ़ (AAP) विधायकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया के बजाय उन्हें अपमान का सामना करना पड़ा. विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि उन्हें राष्ट्रपति, उपराज्यपाल और मुख्य सचिव से हस्तक्षेप के लिए अपील करनी पड़ी.

रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग हाईकोर्ट तक पहुंची!
जब यह कोशिश विफल हुई, तो विजेंद्र गुप्ता सहित छह अन्य बीजेपी विधायकों ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की, जिसमें सरकार को ये रिपोर्ट्स सार्वजनिक करने के लिए आदेश देने की मांग की गई. हालांकि, सभी की तरफ से बढ़ते दबावों के बावजूद, आप सरकार ने इनकार कर दिया कि इससे AAP सरकार का भ्रष्टाचार सामने आ जाएगा.

14 पेंडिंग CAG रिपोर्ट होगा विधानसभा में पेश!
विजेंद्र गुप्ता ने दावा किया कि आप का कुप्रशासन अब खत्म हो गया है, और सत्ता परिवर्तन के साथ बीजेपी सरकार जल्द ही सत्ता संभालेगी. उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के लोगों से वादा किया है कि सभी 14 पेंडिंग CAG रिपोर्ट्स विधानसभा के पहले सत्र में पेश की जाएंगी. गुप्ता ने कहा कि दिल्ली वासियों को अब और इंतजार नहीं करना होगा, क्योंकि आप का भ्रष्टाचार और धोखा जल्द ही सामने आएगा. गौरतलब है कि सीएम बनने की रेस में प्रवेश वर्मा के साथ विजेंद्र गुप्ता का भी नाम चल रहा है.

About bheldn

Check Also

0, 0, 0, 0… लोकसभा में अनुराग ठाकुर ने किया राहुल गांधी पर जीरो वाला तंज, सांसद सुप्रिया सुले का पलटवार

नई दिल्ली लोकसभा में केंद्रीय बजट पर चर्चा में भाग लेने के दौरान बीजेपी सांसद …