IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन चोटिल होने के बावजूद मैदान पर वापसी कर बल्लेबाजी करने वाले ऋषभ पंत ने दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों और पूर्व दिग्गजों का दिल जीत लिया है. क्रिकेट और देश के प्रति ऋषभ पंत के जुनून को देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए पंत को क्रिस वोक्स की गेंद दाहिने पैर पर लगी थी, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई और पंत को ‘रिटायर हर्ट’ होकर मैदान छोड़ना पड़ा था.
मैच के दूसरे दिन पंत दर्द में भी बल्लेबाजी करने उतरे और उनके इस साहस को देखकर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मालिक संजीव गोयनका भी अभिभूत हो गए. गोयनका ने पंत के लिए सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट साझा किया है.
यह भी पढ़िए: ईसीआईएल में निदेशक फाइनेंस बने पीके चक्रवर्ती
संजीव गोयनका बने ऋषभ पंत के फैन
पहले दिन चोटिल होने के बाद ऋषभ पंत को मैदान छोड़ना पड़ा था. पहले दिन पंत ने 37 रनों की पारी खेली थी, जिसके बाद उन्हें ‘रिटायर हर्ट’ होना पड़ा. लेकिन दूसरे दिन, पंत ने गंभीर चोट के बावजूद बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा और उनके इस जज्बे से हर कोई उनका फैन हो गया.
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए, लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने लिखा, “सिर्फ टैलेंट नहीं, यह कैरेक्टर है. सलाम.” बता दें कि ऋषभ पंत इस बार IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे. LSG ने इस खिलाड़ी को मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ रुपये में खरीदा था, हालांकि उनका प्रदर्शन बहुत खास नहीं रहा था. फिर भी गोयनका ने पंत की खेल भावना की सराहना की है.
यह भी पढ़िए: Kidney Disease: बच्चों की किडनी खराब होने के पीछे कहीं ये ‘चटपटी’ वजह तो नहीं
टीम इंडिया ने बनाए 358 रन, इंग्लैंड का दमदार जवाब
मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया ने बल्लेबाजी करते हुए 358 रन बनाए. पहली पारी में टीम इंडिया के लिए साईं सुदर्शन ने सर्वाधिक 61 रनों की पारी खेली. इसके अलावा, यशस्वी जायसवाल ने 58 और ऋषभ पंत ने 54 रन बनाए. जवाब में, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 225 रन बना लिए हैं.
इंग्लैंड की ओर से बेन डकेट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 94 और जैक क्राउली ने 84 रन बनाए. ऋषभ पंत की इस वापसी ने न केवल टीम इंडिया को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचने में मदद की, बल्कि अनगिनत प्रशंसकों के दिलों में भी अपनी जगह बना ली है.