T20 Blast 2025: इन दिनों इंग्लैंड में T20 Blast 2025 लीग खेली जा रही है. इस लीग में युवा खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरते नज़र आ रहे हैं. वहीं, पिछले दिनों एसेक्स और हैंपशायर के बीच इस लीग में एक रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में एसेक्स ने 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज़ की. मैच में एसेक्स के बल्लेबाज़ की तूफानी पारी देखने को मिली, जिन्होंने सिर्फ़ 47 गेंदों में शतक जड़कर सनसनी मचा दी. अपनी शतकीय पारी में इस बल्लेबाज़ ने बाउंड्री से ही 110 रन बनाए थे.
जॉर्डन कॉक्स की तूफानी पारी
इस मैच में एसेक्स के बल्लेबाज़ जॉर्डन कॉक्स ने हैंपशायर के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 60 गेंदों में नाबाद 139 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई. इस दौरान, कॉक्स ने अपना शतक सिर्फ़ 47 गेंदों में पूरा किया, जबकि 139 रनों की पारी के दौरान कॉक्स ने बाउंड्री से ही 110 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान जॉर्डन कॉक्स ने 11 चौके और 11 छक्के जड़े. आपको बता दें, जॉर्डन कॉक्स इंग्लैंड ए टीम का हिस्सा हैं और वह पाकिस्तान सुपर लीग में भी धमाल मचा चुके हैं.
हैंपशायर ने बनाए थे 220 रन
मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हैंपशायर ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाए. हैंपशायर के लिए बल्लेबाज़ी करते हुए टोबी अल्बर्ट ने सर्वाधिक 55 गेंदों में 84 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 1 छक्का शामिल था. इसके अलावा, कैटराइट ने 23 गेंदों में तूफानी 56 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान कैटराइट ने 5 छक्के और 3 चौके जड़े. एसेक्स के लिए गेंदबाज़ी करते हुए शिम्रोन हैमर और मैकेन्ज़ी जोन्स ने 2-2 विकेट लिए.
यह भी पढ़िए: एमपी नगर जैसे पॉश इलाके में घंस गया रोड, शुक्र है हादसा नहीं हुआ
एसेक्स की शानदार चेज़
इसके बाद, एसेक्स ने 221 रनों के लक्ष्य को 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. हैंपशायर के लिए गेंदबाज़ी करते हुए कप्तान क्रिस वुड और बेनी हॉवेल ने 2-2 विकेट लिए. जॉर्डन कॉक्स की इस बेहतरीन पारी ने मैच को पूरी तरह से एसेक्स के पाले में कर दिया और टीम ने एक यादगार जीत हासिल की.