9 C
London
Monday, December 22, 2025
Homeहेल्थCancer Causes: युवाओं में बढ़ रहे हैं मामले जानें कारण लक्षण और...

Cancer Causes: युवाओं में बढ़ रहे हैं मामले जानें कारण लक्षण और बचाव

Published on

Cancer Causes: कैंसर जैसी बीमारियों का नाम सुनते ही लोग सहम जाते हैं. अगर किसी को यह हो जाए, तो उस व्यक्ति के साथ-साथ उसके पूरे परिवार की चिंता बढ़ जाती है. इसका मुख्य कारण यह है कि लोग इसका इलाज तो करवाते हैं, लेकिन कभी-कभी इलाज सफल नहीं हो पाता. कई बार कैंसर का पता लगने में देरी हो जाती है, जो बीमारी को और घातक बना देती है. इन दिनों युवाओं में तेज़ी से बढ़ रहा अपेंडिक्स कैंसर भी ऐसा ही एक उदाहरण है.

इसका मुख्य कारण भी संक्रमण का देर से पता चलना है. रिपोर्ट्स के अनुसार, हर साल प्रति एक लाख लोगों में से दो से भी कम लोगों में इसका पता चलता है, फिर भी इसके बारे में जागरूकता बढ़ाना बेहद ज़रूरी है. हालांकि, हर अपेंडिसाइटिस का मतलब कैंसर नहीं होता, लेकिन बीमारी का सही समय पर पता न लगना भी ठीक नहीं है. इससे जांच और इलाज में देरी होती है.

शोध क्या कहता है: युवाओं में बढ़ते मामले

अपेंडिक्स कैंसर एक दुर्लभ बीमारी है और इसकी बहुत कम घटनाओं के कारण इसे अक्सर अंतरराष्ट्रीय डेटा में कोलन या रेक्टल कैंसर के साथ जोड़कर देखा जाता है. हालांकि, हाल के आंकड़ों, विशेष रूप से अमेरिकी SEER डेटाबेस से पता चला है कि पिछले कुछ सालों में इसके मामलों में तीन गुना वृद्धि हुई है. इससे भी ज़्यादा गंभीर बात यह है कि यह वृद्धि युवाओं में देखी गई है. यह आंकड़ा चिंताजनक है और इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता को रेखांकित करता है.

विशेषज्ञों की राय: जांच तकनीकों का योगदान

मुंबई के सैफी अस्पताल के सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट विभाग के डॉ. मोहम्मद मिथी का कहना है कि कैंसर का पता लगने में इस वृद्धि का एक मुख्य कारण उन्नत जांच तकनीकों का उपयोग है. आज के समय में सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड जैसी इमेजिंग विधियां आम हो गई हैं, जिनके कारण पेट दर्द जैसे लक्षणों की जांच के दौरान अक्सर अपेंडिक्स में मौजूद ट्यूमर का पता चल जाता है. पहले इन लक्षणों की गंभीरता को नहीं समझा जाता था और यही कारण था कि कैंसर या तो देर से पता चलता था या बिल्कुल भी पता नहीं चलता था.

अपेंडिक्स कैंसर के कारण और प्रकार

डॉक्टर के अनुसार, आजकल के युवाओं की जीवनशैली आधुनिक तो है, लेकिन स्वस्थ नहीं है. खराब खान-पान की आदतें, लंबे समय तक दूषित वातावरण के संपर्क में रहना और आनुवंशिक विकार भी अपेंडिक्स कैंसर के कारण हो सकते हैं.

अपेंडिक्स कैंसर कई प्रकार का हो सकता है जैसे न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर (NETs), एडेनोकार्सिनोमा (adenocarcinoma) और गोब्लेट सेल कार्सिनोमा (goblet cell carcinoma). कुछ शुरुआती स्टेज के NETs का इलाज सिर्फ़ अपेंडिक्स को हटाने से ही किया जा सकता है. लेकिन कैंसर के ज़्यादा गंभीर प्रकारों के लिए सर्जरी की आवश्यकता होती है.

लक्षण और महत्वपूर्ण सलाह

अपेंडिक्स कैंसर के कुछ सामान्य लक्षण इस प्रकार हैं:

  • पेट फूलना या भारीपन महसूस होना.
  • पेट में हर समय ज़्यादा तरल पदार्थ होने जैसा महसूस होना.
  • कमर का आकार बढ़ना.
  • शौच की आदतों में बदलाव.
  • कम खाना खाने के बाद भी पेट भरा हुआ महसूस होना.

यह भी पढ़िए: GAURIKUND HELICOPTER ACCIDENT: 7 लोगों की मौत से देश सदमे में PM मोदी ने विदेश से ली हादसे की जानकारी CM धामी ने दिए…

महत्वपूर्ण सलाह: डॉक्टर कहते हैं कि अगर युवाओं में पेट संबंधी कोई भी लक्षण लगातार बना रहे, तो उसे हल्के में नहीं लेना चाहिए. शुरुआती पहचान से इलाज ज़्यादा प्रभावी होता है और जहाँ पहले इसका इलाज मुश्किल माना जाता था, अब पूरी तरह ठीक होने की संभावना काफी बढ़ गई है. इसलिए, लक्षणों को अनदेखा करने से बचें. इसके अलावा, महिलाओं में अपेंडिक्स कैंसर का जोखिम ज़्यादा होता है, इसलिए उन्हें 40 साल की उम्र के बाद साल में एक बार कैंसर की जांच ज़रूर करवानी चाहिए.

यह भी पढ़िए : दो हाथ-दो पेड़ का सूत्र अपनाएं और प्रत्येक वर्ष दो-दो पेड़ अवश्‍य लगाएं—तैलंग— BHEL BHOPAL यूनिट में पर्यावरण जागरुकता सप्ताह

अस्वीकरण: यहाँ दी गई जानकारी सामान्य स्वास्थ्य सलाह और विशेषज्ञों की राय पर आधारित है. यह किसी भी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है. किसी भी स्वास्थ्य समस्या के लिए कृपया योग्य चिकित्सक से परामर्श करें.

Latest articles

छोटे रूट और सीजन टिकट यात्रियों को राहत

नई दिल्ली।रेलवे ने छोटे रूट पर यात्रा करने वाले करोड़ों यात्रियों को बड़ी राहत...

अमेरिकी सरकार ने एपस्टीन से जुड़ी 16 फाइलें वेबसाइट से हटवा दींमेलानिया और ट्रम्प की तस्वीरें भी हटाई गईं

नई दिल्ली ।अमेरिका की संघीय अदालत ने जेफरी एपस्टीन से जुड़ी 16 फाइलें वेबसाइट...

मोहन भागवत संघ को भाजपा के चश्मे से देखना गलत

कोलकाता ।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  के प्रमुख मोहन भागवत ने स्पष्ट कहा है कि संघ...

थाना गोविंदपुरा एवं एमपी नगर ने संयुक्त कार्रवाई कर युवक की जान बचाई

भोपाल ।भोपाल राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर आत्महत्या की...

More like this