नई दिल्ली
सपा सांसद राजीव राय ने वसीम बरेलवी के शेर ‘वो झूठ बोल रहा था बड़ी सलीके से…’ को कोट करते हुए कहा कि 12 लाख तक टैक्स छूट की घोषणा यहां हुई, बाहर मीडिया ने 45 करोड़ लोगों को फायदा पहुंचा दिया. सच्चाई ये है कि 7.4 करोड़ लोग केवल इनकम टैक्स भरते हैं. इनमें से 5 करोड़ लोग नील भरते हैं. मुश्किल से ऐसे लोग होंगे जो 8 लाख से 12 लाख के ब्रैकेट में आते होंगे. आपने 20 लाख लोगों को इनकम टैक्स में रिबेट दिया लेकिन हेल्थ इंश्योरेंस, बच्चों की फीस पर मिलने वाले रिबेट छीन लिए. आठवां वेतन जब लागू होगा, सब टैक्स के दायरे में आ जाएंगे. उन्होंने किसानों के कर्ज और किसान आत्महत्या के आंकड़े गिनाते हुए कहा कि किसानों की आमदनी दोगुनी करने वाले लोग हैं ये. आप किसानों का कर्जा माफ कर दीजिए, हम आपका वंदन-अभिनंदन, स्वागत करेंगे. हम पूर्वांचल से आते हैं जहां दो बीघा, डेढ़ बीघा जोत वाले किसान हैं. वो कर्ज के जाल में फंसते जा रहे हैं. किसानों का कर्ज माफ करें. ये वॉट्सएप यूनिवर्सिटी वाले लोग हैं. 10 लाख प्राइमरी शिक्षकों की पोस्ट खाली है. 30 से 35 परसेंट शिक्षक केंद्रीय विद्यालयों में संविदा पर हैं. देश को आगे बढ़ाने की क्या बात करते हैं. प्रधानमंत्री जी आते हैं, एमबीबीएस की सीटें बढ़ा दिया, ये बढ़ा दिया, वो बढ़ा दिया. हर कॉलेज में पढ़ाई के लिए फैकल्टी की जरूरत होती है. कहीं भी पूरी फैकल्टी नहीं है. हवाई जहाज की बात करते हैं, प्रधानमंत्री आजमगढ़ में हवाई अड़्डे का उद्घाटन किया था. हालत क्या है, आप पता कर लीजिए. आप अवाम पर कुछ ऐसे एहसान करते हैं, आंखें छीन लेते हैं, चश्मे दान करते हैं. ये बजट किसान, नौजवान, शिक्षा, चिकित्सा विरोधी है.
सपा सांसद की मांग- किसान आंदोलन में आंसू गैस छोड़ने वालों पर हो एक्शन
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से समाजवादी पार्टी के सांसद हरेंद्र सिंह मलिक ने सरकार पर किसानों को कर्ज के जाल में फंसाने का आरोप लगाते हुए कहा कि आप कहते हो कि हमने किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख कर दी. हम कहते हैं कि आप किसान को कर्ज के जाल में फंसा रहे हो. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि किसान को कर्जा मुक्त करो. हरेंद्र मलिक ने सरदार डल्लेवाल का पता करने की अपील करते हुए ये भी मांग की है कि किसान आंदोलन में आंसू गैस के गोले छोड़ने के मामले की जांच कराकर दोषी अधिकारियों को सस्पेंड किया जाए.