आनंद नगर के सेंट पॉल के बच्चों ने उडाया विमान

– गौरव मिश्रा, मनित कुशवाह, खुशी चौकसे और शांभवी शांडिल्य ने उड़ाया ‘माइक्रोलाइट’ विमान

भोपाल

राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी )द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित कार्यक्रम के लिए छात्र गौरव मिश्रा, मनित कुशवाह, खुशी चौकसे और शांभवी शांडिल्य का किया गया चयन। यह उड़ान 2 एमपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी यूनिट, विंग ग्रुप कैप्टन आर. एस. जाधव (पायलट) और दो अन्य एनसीसी अधिकारियों द्वारा संचालित की गई। छात्रों का मार्गदर्शन सेंटपाॅल स्कूल के NCC टीचर मनिंदर सिंह ने किया। उड़ान भरने से पूर्व छात्रों को विमान संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया गया। छात्रों ने सह-पायलट सीट पर कॉकपिट में बैठकर महत्वपूर्ण उड़ान अवधारणाओं को सीखा। यह उनके लिए न केवल एक रोमांचक अनुभव था, बल्कि उनकी क्षमताओं को और विकसित करने का एक सुनहरा अवसर था। माइक्रोलाइट विमान उड़ाने के लिए उनका चयन न केवल उनके कौशल और समर्पण को दर्शाता है, बल्कि सेंटपॉल स्कूल के व्यापक विकास दृष्टिकोण को भी प्रदर्शित करता है।

About bheldn

Check Also

लक्ष्य इवने बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड से सम्मानित

भोपाल बाबूलाल गौर स्नातकोत्तर महाविद्यालय बीएचईएल के बीएससी तृतीय वर्ष बायोटेक्नोलॉजी के छात्र लक्ष्य इवने …